PSEB Class 12th Board result 2025: हसिरत कौर बनीं टॉपर, 500 में 500 मार्क्स; यहां देखें स्कोरकार्ड

PSEB Class 12th Board: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है। साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स – तीनों स्ट्रीम्स के परिणाम एक साथ घोषित किए गए हैं। अब सभी छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। आर्ट्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स को रिजल्ट देखने के लिए अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
PSEB 12वीं आर्ट्स मार्कशीट 2025 में छात्रों का नाम, रोल नंबर, हर विषय में प्राप्त अंक, ग्रेड्स और पास/फेल का स्टेटस शामिल होगा। बोर्ड की परीक्षाएं इस साल 19 फरवरी से लेकर 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थीं।
कुल छात्र संख्या
इस साल कुल 2,41,506 छात्रों ने परीक्षा पास की है, जबकि 5,950 छात्र फेल हो गए। 17,844 विद्यार्थियों को कंपार्टमेंट में रखा गया है और 88 छात्रों का रिजल्ट फिलहाल रोका गया है। अगर आर्ट्स स्ट्रीम की बात करें, तो इस स्ट्रीम से कुल 1,69,152 छात्र परीक्षा में बैठे, जिनमें से 1,48,150 ने सफलता पाई है। यानी पास प्रतिशत 87.58% रहा है।
हसिरत कौर बनीं टॉपर
टॉपर्स की बात करें तो इस बार पंजाब बोर्ड की 12वीं परीक्षा में आर्ट्स स्ट्रीम से हसिरत कौर ने पहला स्थान प्राप्त किया है, जिन्होंने 500 में से 500 अंक हासिल कर टॉप किया। दूसरे स्थान पर मनवीत कौर और अर्श हैं, जिन्होंने 498 अंक हासिल किए हैं।
ऐसे देखें पंजाब बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट 2025:
- सबसे पहले पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर “PSEB Class 12th Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
- स्क्रीन पर आपका स्कोरकार्ड खुल जाएगा,
- जिसे आप डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते हैं।
