PSEB 10th Result 2025: पंजाब बोर्ड कल जारी करेगा कक्षा 10वीं का रिजल्ट, दोपहर इतने बजे pseb.ac.in पर होगा घोषित

RBSE 10th, 12th Results 2025
PSEB 10th Result 2025 : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) कल यानी शुक्रवार, 16 मई 2025 को दोपहर 2:30 बजे के बाद कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित करने जा रहा है। जिन छात्रों ने इस साल हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा दी थी, उनके लिए अब इंतजार खत्म होने वाला है। परिणाम घोषित होते ही छात्र PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
मार्च में हुई थी परीक्षा
इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 10 मार्च से 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थीं। बोर्ड की परंपरा के अनुसार, परिणाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किया जाएगा, जिसमें टॉपर्स की लिस्ट, पासिंग परसेंटेज और अन्य जरूरी आंकड़े भी साझा किए जाएंगे।
बता दें कि पंजाब बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट पहले ही 14 मई को जारी कर दिया था, जिसमें 91% छात्रों ने सफलता प्राप्त की। अब 10वीं के छात्रों की बारी है अपनी मेहनत का फल जानने की।
ऐसे करें चेक
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।
- "Class 10th Result 2025" के लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर या जरूरी विवरण भरें और सबमिट करें।
- स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखेगा।
- उसका प्रिंटआउट निकाल लें या PDF सेव करके रख लें।
