PSEB 12th Result 2025: पंजाब बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से ऐसे करें डाउनलोड

SSC GD Constable Scores 2025
X

SSC GD Constable Scores 2025

PSEB 12th Result 2025: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने आज, 14 मई को दोपहर 3 बजे के बाद कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं।

PSEB 12th Result 2025: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने आज, 14 मई को दोपहर 3 बजे के बाद कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। जो भी छात्र इस साल इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

हरसिरत कौर टॉपर

बरनाला की हरसिरत कौर ने 500 में से 500 अंक लेकर पूरे प्रदेश में टॉपर बनी हैं। इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों का पास प्रतिशत 94.32 प्रतिशत रहा।

फरवरी में हुई थी परीक्षा

पंजाब बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं इस बार 19 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की गई थीं। अब रिजल्ट का इंतजार खत्म होने वाला है और साथ ही, बोर्ड आज ही टॉपर्स की लिस्ट और जिलेवार पास प्रतिशत भी जारी करेगा।

रिजल्ट ऐसे करें डाउनलोड:

  1. सबसे पहले pseb.ac.in पर जाएं।
  2. ‘Class 12th Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
  3. अपनी लॉगइन डिटेल्स (रोल नंबर/नाम आदि) दर्ज करें।
  4. सबमिट करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा।
  5. भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।

पिछले साल 2024 में पंजाब बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी किया था जिसमें कुल 2,84,452 छात्र शामिल हुए थे और 2,64,662 ने परीक्षा पास की थी। कुल पास प्रतिशत 93.04% था। इसमें लड़कियों ने 95.74% और लड़कों ने 90.74% सफलता दर दर्ज की थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story