PPC 2026: परीक्षा पे चर्चा के लिए रिकॉर्डतोड़ आवेदन, अब तक 4.17 करोड़ से ज्यादा ने किया पंजीकरण

PPC 2026
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित वार्षिक संवाद कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा 2026 ने इस बार भागीदारी के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 8 जनवरी तक जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस कार्यक्रम के लिए अब तक कुल 4 करोड़ 17 लाख 47 हजार 256 लोगों ने पंजीकरण कराया है। यह आंकड़ा बीते वर्षों की तुलना में सबसे अधिक है, जिससे कार्यक्रम की लोकप्रियता और बढ़ते भरोसे का साफ संकेत मिलता है।
छात्रों की सबसे ज्यादा भागीदारी
परीक्षा पे चर्चा 2026 में सबसे बड़ी संख्या छात्रों की रही है। उपलब्ध जानकारी के अनुसार, 3 करोड़ 88 लाख 52 हजार 241 छात्र अब तक रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। वहीं, 23 लाख 48 हजार 505 शिक्षक और 5 लाख 46 हजार 510 अभिभावक भी इस पहल से जुड़े हैं। यह दर्शाता है कि परीक्षा से जुड़ा तनाव, करियर मार्गदर्शन और मानसिक स्वास्थ्य जैसे विषय अब केवल छात्रों तक सीमित नहीं, बल्कि शिक्षक और माता-पिता भी इसे गंभीरता से ले रहे हैं।
क्या है परीक्षा पे चर्चा का उद्देश्य
परीक्षा पे चर्चा एक वार्षिक कार्यक्रम है, जिसका आयोजन बोर्ड परीक्षाओं से पहले किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को परीक्षा के दबाव, तनाव और डर से बाहर निकालकर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है। इस संवाद के दौरान छात्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे सवाल पूछते हैं और परीक्षा, करियर व जीवन से जुड़े उनके अनुभवों और सुझावों से सीखते हैं।
आयोजन की तारीख अभी घोषित नहीं
फिलहाल परीक्षा पे चर्चा 2026 के आयोजन की तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। हालांकि, पंजीकरण प्रक्रिया जारी है। कक्षा 6 से 12 तक के छात्र, उनके शिक्षक और अभिभावक इसमें भाग लेने के पात्र हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 11 जनवरी 2026 तय की गई है। पंजीकरण करने वाले सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।
प्रधानमंत्री से संवाद का मिलेगा मौका
छात्र परीक्षा पे चर्चा 2026 के लिए व्यक्तिगत रूप से या शिक्षक के लॉगिन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। चयनित प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री आवास पर आयोजित होने वाले विशेष संवाद कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर भी मिल सकता है, जो छात्रों के लिए एक यादगार अनुभव साबित होता है।
परीक्षा पे चर्चा 2026 के लिए ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mygov.in/ppc-2026/ पर जाएं।
- होमपेज पर “PPC-2026 Competition” सेक्शन तक स्क्रॉल करें।
- “Participate Now” पर क्लिक करें।
- अपनी श्रेणी चुनें – छात्र, अभिभावक या शिक्षक।
- पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर “Continue” पर क्लिक करें।
- 500 अक्षरों की सीमा में अपना प्रश्न सबमिट करें।
- कन्फर्मेशन पेज को भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
