Pariksha Pe Charcha 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू: कैसे होगा प्रतिभागियों का चयन, जानें पूरी प्रक्रिया

Pariksha Pe Charcha 2026 Registration Starts
X

Pariksha Pe Charcha 2026

Pariksha Pe Charcha 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। पीएम मोदी जनवरी 2026 में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से संवाद करेंगे। जानें कैसे होगा चयन, कौन कर सकता है आवेदन और कितनी तारीख तक रजिस्ट्रेशन खुला रहेगा।

Pariksha Pe Charcha 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन आधिकारिक रूप से शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी जनवरी 2026 में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से सीधे रूबरू होंगे और परीक्षा तनाव को कम करने तथा पढ़ाई और एग्जाम को उत्सव के रूप में अपनाने पर बात करेंगे।

शिक्षा मंत्रालय ने इस बार प्रतिभागियों के चयन की प्रक्रिया भी जारी की है। कक्षा 6 से 12 तक के छात्र, शिक्षक और अभिभावक ऑनलाइन एमसीक्यू आधारित प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं। यह गतिविधि MyGov पोर्टल (innovateindia1.mygov.in) पर 1 दिसंबर 2025 से 11 जनवरी 2026 तक लाइव रहेगी। प्रतियोगिता पूरी करने वाले हर प्रतिभागी को MyGov की ओर से डिजिटल सर्टिफिकेट भी मिलेगा।

पिछला संस्करण 10 फरवरी 2025 को नई दिल्ली के सुंदर नर्सरी में आयोजित किया गया था, जिसमें हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश से 36 छात्र शामिल हुए थे। इस दौरान सरकारी स्कूलों, केन्द्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों, सैनिक स्कूलों, CBSE स्कूलों, EMRS और PRERANA पूर्व छात्रों से प्रतिभागियों का चयन किया गया था। कला उत्सव और वीर गाथा के विजेताओं ने भी कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराई थी।

2025 कार्यक्रम में सात विशेष थीम-आधारित इंटरैक्शन शामिल थे - खेल, अनुशासन, मानसिक स्वास्थ्य, पोषण, टेक्नोलॉजी, वित्त, रचनात्मकता और पॉजिटिविटी, जिसमें कई प्रसिद्ध विशेषज्ञों ने अपने अनुभव साझा किए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story