OUAT 2025 Result Out: ओडिशा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी ने घोषित किया रिजल्ट, ऐसे करें चेक

X
UP DElEd Result 2025 OUT : द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा का रिजल्ट जारी
OUAT 2025 Result Out: ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी (OUAT) ने शनिवार को OUAT 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है।
OUAT 2025 Result Out: ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी (OUAT) ने शनिवार को OUAT 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिन छात्रों ने इस साल की OUAT प्रवेश परीक्षा दी थी, वे अब अपना रिजल्ट यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट ouat.ac.in पर जाकर देख सकते हैं।
कैसे चेक करें OUAT 2025 रिजल्ट?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ouat.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए Login Window में क्लिक करें।
- अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
- अब “OUAT 2025 Result and Scorecard” लिंक पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा – इसे डाउनलोड कर सुरक्षित रखें।
काउंसलिंग और एडमिशन शेड्यूल
- डिप्लोमा इन एग्रो-पॉलीटेक्निक कोर्सेज के लिए काउंसलिंग जुलाई 2025 में होगी।
- UG कोर्सेज की काउंसलिंग 4 अगस्त से 13 अगस्त 2025 के बीच करवाई जाएगी।
- राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित उम्मीदवारों का प्रवेश 14 अगस्त 2025 को होगा।
- नया शैक्षणिक सत्र 18 अगस्त 2025 से शुरू होगा।