COMEDK Answer Key 2025 Out: कॉमेडके यूजीईटी की आंसर की हुई जारी, ऐसे करें डाउनलोड

UPSSSC Technical Assistant Answer Key 2025
COMEDK Answer Key 2025: कर्नाटक के मेडिकल, इंजीनियरिंग और डेंटल कॉलेजों के कंसोर्टियम (COMEDK) ने COMEDK UGET 2025 की आंसर की जारी कर दी है। अगर आपने यह परीक्षा दी थी, तो आप अब ऑफिशियल वेबसाइट comedk.org पर जाकर अपना response sheet और आंसर की चेक कर सकते हैं।
उम्मीदवार अपने एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करके आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। ध्यान रहे, यह आंसर की अस्थायी (provisional) है, यानी अगर किसी उत्तर में गलती लगती है तो आप आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं।
फीस का करना होगा भुगतान
आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रति प्रश्न 500 रुपया का शुल्क देना होगा। सभी आपत्तियों की समीक्षा विशेषज्ञों द्वारा की जाएगी। इसके बाद COMEDK की फाइनल आंसर की जारी की जाएगी, जिस पर कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। इसी फाइनल आंसर की के आधार पर COMEDK 2025 का रिजल्ट जारी किया जाएगा।
COMEDK Answer Key 2025 ऐसे करें डाउनलोड:
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट comedk.org पर जाएं
- COMEDK UGET Answer Key लिंक पर क्लिक करें
- एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें
- स्क्रीन पर COMEDK आंसर की और आपकी रिस्पॉन्स शीट दिखाई देगी
- डाउनलोड करें और सभी उत्तर ध्यान से मिलाएं
