NTA CSIR NET Result 2025: सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

NTA CSIR NET Result 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CSIR UGC NET दिसंबर 2025 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे और लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट के साथ-साथ स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं।
इस परीक्षा के लिए कुल 2,12,555 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जबकि इनमें से 1,54,080 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
NTA CSIR NET Result 2025: इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
- सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- होमपेज पर दिए गए ‘Candidate Activity’ सेक्शन पर क्लिक करें।
- अब ‘Results for Joint CSIR UGC-NET Dec 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
- लॉगिन करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
- रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
इस दिन आयोजित हुई थी परीक्षा
एनटीए की ओर से CSIR UGC NET दिसंबर परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर 2026 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। यह परीक्षा पांच विषयों के लिए आयोजित की गई थी और पूरी तरह कंप्यूटर आधारित (CBT) मोड में संपन्न हुई थी।
फाइनल आंसर-की भी जारी
एनटीए ने सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा की फाइनल आंसर-की भी जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं और अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं। सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे तय समय सीमा के भीतर रिजल्ट और फाइनल आंसर-की जरूर डाउनलोड कर लें।
