CLAT PG Revised Results 2025: क्लैट पीजी का संशोधित रिजल्ट जारी, चेक करें अपना नया स्कोर

RU result 2025
X
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (CLAT PG 2025) के संशोधित परिणाम जारी कर दिए गए हैं। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) के कंसोर्टियम ने यह फैसला दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देश के बाद लिया है।

CLAT PG Revised Results 2025: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (CLAT PG 2025) के संशोधित परिणाम अब आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जारी कर दिए गए हैं। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) के कंसोर्टियम ने यह फैसला दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देश के बाद लिया, जिसमें परीक्षा की उत्तर कुंजी और परिणामों में पाई गई विसंगतियों को देखते हुए परिणाम दोबारा घोषित करने के आदेश दिए गए।

क्या था मामला?
CLAT PG परिणामों में कई प्रश्नों के उत्तर पर सवाल उठाए गए थे, जिससे काउंसलिंग प्रक्रिया में 5 महीने की देरी हुई। इस देरी और गलत उत्तरों को लेकर छात्रों ने पहले दिल्ली हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। सुप्रीम कोर्ट ने यह मामला दिल्ली हाईकोर्ट को वापस भेज दिया, जिसने छात्रों की दलीलों पर विचार करते हुए कंसोर्टियम को परिणाम संशोधित करने के निर्देश दिए।

संशोधित प्रश्नों का विवरण:

प्रश्न 56: मास्टर बुकलेट में चारों विकल्पों में विसंगति थी, प्रश्न वापस ले लिया गया है

प्रश्न 21: कोर्ट ने स्पष्ट किया कि विकल्प C सही है, न कि B जैसा कंसोर्टियम ने पहले माना

प्रश्न 57: कोर्ट ने माना कि विकल्प A सही है, जैसा कंसोर्टियम ने बताया था

प्रश्न 98: कोर्ट के अनुसार सही उत्तर "सैल्मंड (विकल्प B)" है, न कि "पाउंड (विकल्प A)"

अब आगे क्या?
अब जल्द ही CLAT PG 2025 काउंसलिंग शेड्यूल घोषित किया जाएगा। योग्य उम्मीदवारों को काउंसलिंग पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके अपनी पसंद के कोर्स और यूनिवर्सिटी विकल्प भरने होंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story