NIRF Ranking 2025: हिंदू कॉलेज फिर बना देश का नंबर-1, Miranda House और Hansraj भी टॉप 3 में शामिल

Hindu College
NIRF Ranking 2025: भारत में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को परखने के लिए हर साल NIRF (National Institutional Ranking Framework) रैंकिंग जारी की जाती है। छात्रों और अभिभावकों के लिए यह बेहद अहम होती है क्योंकि इसके जरिए सही कॉलेज चुनने में मदद मिलती है।
NIRF Ranking 2025 – टॉप 10 कॉलेज
इस साल की रैंकिंग में एक बार फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के कॉलेजों का दबदबा रहा।
- हिंदू कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी)
- मिरांडा हाउस (दिल्ली यूनिवर्सिटी)
- हंसराज कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी)
- किरोड़ीमल कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी)
- सेंट स्टीफंस कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी)
- रामकृष्ण मिशन विवेकानंद कॉलेज, कोलकाता
- आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी)
- सेंट जेवियर कॉलेज, कोलकाता
- पीएसजीआर कृष्णम्मल महिला कॉलेज, कोयंबटूर
- पीएसजी कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस, कोयंबटूर
क्यों खास है हिंदू कॉलेज की जीत?
हिंदू कॉलेज ने लगातार दूसरे साल पहला स्थान हासिल किया है।
- बेहतरीन शिक्षण गुणवत्ता
- उच्च रिसर्च आउटपुट
- शानदार प्लेसमेंट रिकॉर्ड
इन्हीं वजहों से यह कॉलेज देशभर के छात्रों की पहली पसंद बना हुआ है।
2024 से क्या बदला?
2024 में टॉप 3 में हिंदू कॉलेज, मिरांडा हाउस और सेंट स्टीफंस थे। 2025 में हंसराज कॉलेज तीसरे नंबर पर आ गया और किरोड़ीमल चौथे पर। वहीं, लोयोला कॉलेज (चेन्नई) और लेडी श्रीराम कॉलेज (दिल्ली) टॉप 10 से बाहर हो गए।
शिक्षा मंत्री का बयान
रैंकिंग जारी करते हुए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, दिसंबर तक "वन नेशन वन डेटा पोर्टल" लॉन्च होगा, जिससे रैंकिंग और पारदर्शी होगी। स्टार्टअप्स और एंटरप्रेन्योरशिप को शिक्षा व्यवस्था का हिस्सा बनाने पर जोर दिया जाएगा।
छात्रों के लिए क्यों अहम है NIRF Ranking?
- सही कॉलेज चुनने में मदद करती है।
- संस्थानों की शिक्षा, रिसर्च और प्लेसमेंट की असली तस्वीर सामने लाती है।
- छात्रों को समझने का मौका मिलता है कि कौन-सा कॉलेज उनकी जरूरत और सपनों के लिए सही है।
