NIOS Datesheet 2025: कक्षा 10वीं- 12वीं की पब्लिक परीक्षा की डेटशीट जारी, देखें पूरा शेड्यूल

NIOS Datesheet 2025
X

NIOS Datesheet 2025

एनआईओएस के अनुसार, सैद्धांतिक परीक्षाएं 14 अक्तूबर 2025 से शुरू होकर 18 नवंबर 2025 तक भारत और विदेशों के चुनिंदा परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएंगी।

NIOS Datesheet 2025: नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने कक्षा 10वीं (Secondary) और 12वीं (Senior Secondary) की पब्लिक परीक्षा 2025 की डेटशीट जारी कर दी है। एनआईओएस के अनुसार, सैद्धांतिक परीक्षाएं 14 अक्तूबर 2025 से शुरू होकर 18 नवंबर 2025 तक भारत और विदेशों के चुनिंदा परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएंगी। संस्थान ने साफ कहा है कि यह डेटशीट फाइनल है और इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

प्रायोगिक परीक्षा

एनआईओएस ने पहले ही घोषणा की थी कि प्रायोगिक परीक्षाएं 12 से 27 सितंबर 2025 के बीच कराई जाएंगी।

हॉल टिकट और रिजल्ट

  1. पंजीकृत छात्र अपना हॉल टिकट sdmis.nios.ac.in पर स्टूडेंट लॉगिन के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे।
  2. सैद्धांतिक परीक्षा का रिजल्ट, परीक्षा की अंतिम तिथि के लगभग 7 सप्ताह बाद घोषित किया जाएगा।
  3. रिजल्ट की तारीख को लेकर कोई व्यक्तिगत पूछताछ स्वीकार नहीं की जाएगी, परिणाम सीधे वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

प्रमाण पत्र

जो छात्र सैद्धांतिक और प्रायोगिक दोनों परीक्षा पास करेंगे, उन्हें मार्कशीट-कम-सर्टिफिकेट, माइग्रेशन-कम-ट्रांसफर सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। यदि किसी कारणवश परीक्षा केंद्र रद्द हो जाते हैं, तो प्रमाण पत्र छात्रों के स्थायी पते पर डाक द्वारा भेजे जाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story