NIOS 12th Result 2025: एनआईओएस कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी, 73.72% छात्र हुए पास; ऐसे करें चेक

RULET Result 2025 OUT
NIOS 12th Result 2025: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने आज, 17 जून 2025, को कक्षा 12वीं के नतीजे आधिकारिक तौर पर जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार अप्रैल/मई सत्र 2025 की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपना स्कोरकार्ड results.nios.ac.in पर जाकर देख सकते हैं।
इस बार परीक्षा में कुल 1,46,627 छात्र शामिल हुए, जिनमें से 94,457 विद्यार्थी सफल घोषित किए गए हैं। पास प्रतिशत रहा 73.72%, जो कि बीते वर्षों की तुलना में संतोषजनक माना जा रहा है। दिलचस्प बात ये है कि इस साल भी छात्राओं ने बाजी मारी है — उनका पास प्रतिशत 75.91% रहा, जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 72.62% ही रहा।
छात्रों की पंजीकरण संख्या
NIOS के मुताबिक, इस परीक्षा के लिए 1,66,384 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 1,46,627 ही परीक्षा में शामिल हुए। जबकि सर्टिफिकेशन के लिए 1,28,122 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। इस वर्ष की परीक्षा 9 अप्रैल से 19 मई 2025 तक चली थी। जो छात्र कम से कम पांच विषयों में 33% अंक पाने में सफल रहे हैं, उन्हें पास घोषित किया गया है।
ऐसे चेक करें अपना NIOS 12th Result 2025:
- सबसे पहले results.nios.ac.in वेबसाइट पर जाएं।
- अब “Senior Secondary Result – April/May 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी एनरोलमेंट संख्या और कैप्चा कोड भरें।
- आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- उसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट जरूर ले लें।
