WB HS result 2025: बंगाल बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित, इस लिंक wbresults.nic.in से करें चेक

WB HS result 2025: वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) ने आखिरकार 12वीं कक्षा (हायर सेकेंडरी) परीक्षा 2024–25 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। आज दोपहर 12:30 बजे कोलकाता के साल्ट लेक स्थित विद्यासागर भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी आधिकारिक घोषणा की गई।
यहां से कर सकते हैं चेक
आज दोपहर 2:00 बजे के बाद अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके लिए WBCHSE की आधिकारिक वेबसाइट्स- wbresults.nic.in और wbchse.wb.gov.in पर जाकर आप आसानी से अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।
मार्च में हुई थी परीक्षा
इस साल 12वीं की परीक्षाएं 3 मार्च से 18 मार्च तक आयोजित हुई थीं, जिनमें पूरे पश्चिम बंगाल से 8 लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया। ये आंकड़ा दिखाता है कि राज्य में सीनियर सेकेंडरी शिक्षा का दायरा लगातार बढ़ रहा है और छात्र संख्या में हर साल इजाफा हो रहा है।