VITEEE 2025 Result: वीआईटीईईई का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना स्कोरकार्ड

TS SSC Result 2025
X
TS SSC Result 2025
VITEEE 2025 Result: वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) ने VITEEE 2025 के नतीजे घोषित कर दिए हैं।

VITEEE 2025 Result: वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) ने VITEEE 2025 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जिन्होंने यह परीक्षा दी थी, वे अब अपना स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट - vit.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा।

अप्रैल में हुई थी परीक्षा
इस साल VITEEE 2025 परीक्षा 20 अप्रैल से 27 अप्रैल के बीच दो शिफ्ट्स में आयोजित की गई थी। यह कंप्यूटर-आधारित टेस्ट देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुआ था, जिसका मकसद BTech प्रोग्राम्स में दाखिला दिलाना है। रिजल्ट जारी होते ही VIT ने BTech काउंसलिंग प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। योग्य उम्मीदवारों को वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर काउंसलिंग फॉर्म भरना अनिवार्य है।

कैसे डाउनलोड करें VITEEE 2025 रिजल्ट:

  • VITEEE की आधिकारिक वेबसाइट vit.ac.in पर जाएं।
  • VITEEE 2025 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालें।
  • सबमिट करें और अपना रिजल्ट डाउनलोड करें।

अगर रिजल्ट डाउनलोड करते समय किसी तरह की तकनीकी समस्या आती है तो आप 044-46277555 पर कॉल कर सकते हैं या btechcounselling@vit.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं।

जो छात्र 1 लाख रैंक तक हासिल करते हैं, वे वेल्लोर, चेन्नई, एपी (अमरावती) और भोपाल कैंपस में काउंसलिंग के लिए पात्र होंगे। सीट आवंटन पूरी तरह मेरिट के आधार पर किया जाएगा। छात्रों को सलाह दी जाती है कि काउंसलिंग शेड्यूल और अन्य दिशा-निर्देशों के लिए वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर बनाए रखें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story