UP Board Result 2025 Class 10th: यश प्रताप सिंह बने टॉपर, 97.83% अंकों के साथ मारी बाज़ी

UP Board Result 2025 Class 10th : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आखिरकार 10वीं कक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। इस साल करीब 27 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 90.11% छात्रों ने सफलता हासिल की है।
यश प्रताप सिंह बने टॉपर
इस साल का रिजल्ट छात्रों और अभिभावकों दोनों के लिए खुशी लेकर आया है, और खासतौर पर यश प्रताप सिंह के लिए, जिन्होंने 97.83% अंकों के साथ टॉप किया है।
टॉप-3 में किसने मारी बाजी?
छात्रों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली, और ये रहे टॉप पोजिशन पर कब्जा जमाने वाले होनहार चेहरे:
- यश प्रताप सिंह – 97.83% (टॉपर)
- अंशी – 97.67%
- अभिषेक कुमार यादव – 97.67%
- ऋतु गर्ग – 97.50%
- अर्पित वर्मा – 97.50%
- सिमरन गुप्ता – 97.50%
इन सभी छात्रों ने न सिर्फ खुद को साबित किया, बल्कि पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया।
रिजल्ट का ओवरव्यू
पास प्रतिशत: 90.11% रहा। प्रदेश भर में परीक्षार्थियों की कुल संख्या: 27 लाख+ थी।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS