UP BEd JEE Counselling 2024: यूपी बीएड काउंसलिंग जल्द होगी शुरू; जानें डिटेल्स

UP B.Ed Councelling 2024
X
UP B.Ed Councelling 2024
UP BEd JEE Counselling 2024: यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 का परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवारों यूपी बीएड काउंसलिंग शुरू होने की प्रतीक्षा है। 

UP BEd JEE Counselling 2024: यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 का परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवारों यूपी बीएड काउंसलिंग शुरू होने की प्रतीक्षा है। यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 9 जून को दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी। बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 25 जून 2024 को जारी किया गया था।

यूपी बीएड काउंसलिंग 2024 कब होगी?
यूपी बीएड जेईई काउंसलिंग बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी द्वारा आयोजित होने वाली है। अभ्यर्थियों को उनकी रैंक के आधार पर किसी न किसी B.Ed कॉलेज में अध्ययन के लिए सीट आवंटन की जाएगी। यूपी बीएड की काउंसलिंग कई चरणों में कराई जाएगी। बता दें कि अभी तक आधिकारिक रूप से प्राधिकरण द्वारा काउंसलिंग डेट निश्चित नहीं की गई है।

मनोज कुमार ने किया प्रवेश परीक्षा में टॉप
यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में टॉप 10 मैरिट सूची में अलीगढ़ ने बाजी मारी है। अलीगढ़ के मनोज ने 400 में से 344.67 अंक पाकर यूपी बीएड परीक्षा में टॉप किया है। वहीं अन्य चार और छात्र-छात्राओं के नाम मैरिट सूची में हैं। उन्होंने 400 में 344.67 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं प्रयागराज के रहने वाले शिवमंगल दूसरे व वाराणसी के रहने वाले नजीर तीसरे स्थान पर हैं। टॉप 10 सूची में अलीगढ़ की कुमारी दीक्षा ने पांचवां, अंजलि राय ने छठवां, हर्षिता ने नवां और आवेश कुमार ने दसवां स्थान हासिल किया है।

1.93 लाख छात्रों ने दी परीक्षा
बता दें कि यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन 9 जून 2024 को उत्तर प्रदेश के 51 जिलों में 470 केंद्रो पर किया गया था। इस प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 2.23 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। जिसमें से 1.93 लाख अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे।

जानें काउंसलिंग की प्रक्रिया
यूपी बीएड काउंसलिंग में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद अभ्यर्थियों को चॉइस कॉलेज के लिए ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करना होगा।

काउंसलिंग शुल्क: 750 रुपए
यूपी बीएड कॉलेज फीस: ₹5,000 रुपए

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story