NEET UG 2025: एग्जाम हॉल में एंट्री से पहले जान लें ये जरूरी गाइडलाइंस, वरना हो सकती है बड़ी परेशानी

NEET UG 2025: नीट यूजी 2025 की परीक्षा 4 मई को पूरे देश में आयोजित की जाएगी और लाखों स्टूडेंट्स इस मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम में हिस्सा लेंगे। इस बार सुरक्षा इंतजाम पहले से ज्यादा सख्त हैं और परीक्षा केंद्र पर पहुंचने से पहले हर कैंडिडेट को कुछ जरूरी गाइडलाइंस जरूर समझनी चाहिए, ताकि किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके।
क्या ले जाना जरूरी है?
एडमिट कार्ड:
अपना एडमिट कार्ड अच्छे से प्रिंट करके ले जाएं।
सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म:
एडमिट कार्ड के साथ मिला हुआ सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म सही तरीके से भरें और उसमें पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाना न भूलें (वही फोटो जो आपने एप्लिकेशन में अपलोड की थी)।
फोटोग्राफ्स:
एक पोस्टकार्ड साइज फोटो और एक एक्स्ट्रा पासपोर्ट साइज फोटो साथ रखें। यह परीक्षा केंद्र पर जरूरत पड़ सकती है।
ID प्रूफ:
अपना ओरिजिनल और वैध आधार कार्ड या कोई और सरकारी पहचान पत्र जरूर ले जाएं।
बायोमेट्रिक्स:
बाएं हाथ के अंगूठे का निशान एडवांस में लगाकर रखें और परीक्षा हॉल में ही साइन करें।
क्या बिल्कुल न ले जाएं?
- मोबाइल फोन
- कैलकुलेटर
- स्मार्ट वॉच या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस
- कोई भी किताब या नोट्स
- एक्स्ट्रा कागजात जो एडमिट कार्ड, फोटो और ID प्रूफ के अलावा हों
ड्रेस कोड का ध्यान रखें:
सिंपल ड्रेस पहनें और किसी भी तरह के मेटल से बचें। लड़कियों को हेवी ज्वेलरी या बड़े हेयर एक्सेसरीज़ न लगाने की सलाह दी गई है। लड़कों को हल्के कपड़े और स्लीपर पहनकर आने की सलाह है।
टाइमिंग:
रिपोर्टिंग टाइम से कम से कम 30 मिनट पहले पहुंचने की कोशिश करें ताकि कोई हड़बड़ी न हो।