Logo
election banner
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, नेशनल लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट 2024 का आयोजन 17 मार्च 2024 को होगा।

National Law School Admission Test 2024: नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU), बेंगलुरु ने नेशनल लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गई है। कैंडिडेट NLSIU की आधिकारिक वेबसाइट admissions.nls.ac पर जा कर प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने की आखरी तारीख 24 फरवरी 2024 है। बता दें, कि विश्वविद्यालय ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं करेगा। वहीं लास्ट डेट के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। 

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, नेशनल लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट 2024 का आयोजन 17 मार्च 2024 को होगा। तीनों कार्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा देश भर के विभिन्न केंद्रों पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 तक हो सकेगी। परीक्षा 3-वर्षीय एलएलबी (ऑनर्स), मास्टर्स इन पब्लिक पॉलिसी और पीएचडी कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए होनी है। विश्वविद्यालय में तीन वर्षीय एलएलबी कार्यक्रम के लिए 120 सीटें खाली हैं। 

रजिस्ट्रेशन करें
सबसे पहले NLSIU की ऑफिशियल वेबसाइट admissions.nls.ac.in पर जाएं। 
इसके बाद होम पेज पर ईमेल आईडी, नाम, मोबाइल नंबर दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
अब लॉगइन कर डाक्यूमेंट अपलोड करें।
इसके बाद एप्लीकेशन फीस जमा कर दें। 

कितना है आवेदन शुल्क ?
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 2500 रुपए है। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ी जाति-नॉन-क्रीमी लेयर, आर्थिक रूप से कमजोर और दिव्यांग वर्ग के लिए  2000 आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं PHD में प्रवेश लेने के लिए आवेदन शुल्क 3,000 रुपए जमा करना होगा। 

क्या है परीक्षा पैटर्न?
एनएलएसएटी-एलएलबी 2024 परीक्षा 150 मिनट की रहेगी। वहीं, प्रश्न पत्र दो सेक्शन में होंगे। सेक्शन ए में बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) होंगे, जिनमें से प्रत्येक में एक अंक होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। 

5379487