Gujarat News: गुजरात में नमो लक्ष्मी और नमो सरस्वती विज्ञान साधना योजना का शुभारंभ, पढ़ाई के लिए बेटियों को मिलेंगे 50 हजार रुपए

Namo Lakshmi and Namo Saraswati Vigyan Sadhana yojana
X
"नमो लक्ष्मी" और "नमो सरस्वती विज्ञान साधना योजना" का शुभारंभ
Gujarat News: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने शनिवार को कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए दो योजनाएं शुरू कीं हैं। जिसके लिए सरकार ने राज्य के बजट में 1,650 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

Gujarat News: गुजरात सरकार ने स्टूडेंट्स की पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए दो बड़ी योजनाओं को लेकर आई है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने नमो लक्ष्मी और नमो सरस्वती विज्ञान साधना योजना का शुभारंभ किया है। इस स्कीम के तहत बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नमो लक्ष्मी योजना के माध्यम से 50,000 रुपए और नमो सरस्वती विज्ञान साधना के तहत छात्र और छात्राओं को 25,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

बच्चों की पढ़ाई की चिंता डबल इंजन वाली सरकार करेगी
अहमदाबाद के घाटलोडिया में आयोजित कार्यक्रम में सीएम पटेल ने कहा कि गुजरात राज्य के मध्यम और गरीब परिवारों के बच्चों की पढ़ाई की चिंता डबल इंजन वाली सरकार करेगी। यह योजना लड़कियों को उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश सुनिश्चित करने और उन्हें पोषण प्रदान करने के लिए मददगार साबित होगी।

नमो लक्ष्मी योजना में मिलेंगे 50,000 रुपए
नमो लक्ष्मी योजना की बात करें तो इससे कक्षा 9 से 12 तक पढ़ने वाली छात्राओं को 4 साल के दौरान 50,000 रुपए दिए जाएंगे। कक्षा 9 से 10 की पढ़ाई के दौरान 10 महीने तक प्रति माह 500-500 रुपए के हिसाब से 10,000 रुपए और 10वीं पास करने के बाद 10,000 रुपए मिलेंगे। इसके बाद बाकी के 30,000 रुपए कक्षा 11 व 12वीं कॉमर्स, आर्ट्स और साइंस की पढ़ाई के दौरान छात्राओं को मिलेंगे। इसमें 10 महीने तक प्रति माह 750-750 रुपए के हिसाब से 15,000 रुपए और 12वीं पास करने पर 15,000 रुपए दिए जाएंगे।

नमो सरस्वती विज्ञान साधना योजना के जरिए मिलेंगे 25,000
इसके अतिरिक्त कक्षा 11 और 12 में विज्ञान स्ट्रीम चुनने वाले लड़कियों और लड़कों दोनों को ''नमो सरस्वती विज्ञान साधना योजना'' के तहत 25,000 रुपये मिलेंगे। इसके तहत 10 महीने तक प्रति माह 1000-1000 रुपए के हिसाब से 20,000 रुपए दिए जाएंगे। बाकी के 5,000 रुपए 12वीं की परीक्षा पास करने पर दिए जाएंगे।

इन योजनाओं का उद्देश्य
इन योजनाओं का उद्देश्य लड़कियों की शिक्षा के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता को पूरा करना और विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देना है। सरकार ने कहा कि ये पहल शिक्षा के माध्यम से गुजरात में महिलाओं और युवाओं को सशक्त बनाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story