MP Board Result Date : एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जल्द होगा जारी, यहां जानें ताजा जानकारी

MP Board Result Date : यूपी और बिहार के बोर्ड एग्जाम रिजल्ट जारी होने के बाद अब मध्य प्रदेश के लाखों छात्रों को अपने नतीजों का इंतजार है। एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025 कभी भी घोषित किया जा सकता है। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) जल्द ही रिजल्ट की तारीख को लेकर नोटिफिकेशन जारी करने वाला है। इसके बाद बोर्ड के अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रिजल्ट जारी करेंगे।
फरवरी में हुई थी एग्जाम
इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में 16 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 19 मार्च तक चलीं, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से 25 मार्च के बीच आयोजित हुई थीं। अब सभी की नजरें रिजल्ट डेट पर टिकी हुई हैं।
ऐसे कर सकेंगे चेक
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा mpresults.nic.in और mpbse.mponline.gov.in वेबसाइट पर भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी डिटेल्स पहले से तैयार रखें ताकि रिजल्ट चेक करने में किसी तरह की दिक्कत न हो।
फिलहाल बोर्ड ने रिजल्ट डेट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि रिजल्ट मई के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे। साथ ही रिजल्ट से जुड़ी किसी भी ताजा अपडेट के लिए बोर्ड की वेबसाइट को नियमित रूप से चेक करते रहें।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS