MP Board 10th Paper Leak: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE)  की आज से कक्षा 10 वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। पहला हिंदी का पेपर है। इसी बीच इंदौर में कक्षा 10वीं के हिन्दी का पेपर टेलीग्राम पर वायरल होने की खबर सामने आ रही है। हालांकि इसे लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

अफवाहों पर ध्यान ना दें
वहीं माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) के अधिकारियों ने छात्रों से अपील की है कि वे इन गिरोह के झांसे में न आएं। यह सिर्फ और सिर्फ छात्रों को प्रलोभन देकर उनसे पैसे लूटने की कोशिश है। इसके साथ ही शिक्षकों ने भी छात्रों से अपील की है कि वे ऐसे प्रलोभन में न आएं।

10वीं हिन्दी का पेपर टेलीग्राम पर वायरल

9.93 लाख स्टूडेंट्स दे रहे परीक्षा
आज से एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं पूरे प्रदेश में शुरू हुई हैं, जिसमें 9 लाख 93 हजार स्टूडेंट्स एग्जाम दे रहे हैं। परीक्षा सुबह से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक चलेगी। 

खबर अपडेट हो रही है...