KEAM Result 2025: KEAM का रिजल्ट जारी, इस लिंक cee.kerala.gov.in पर चेक करें स्कोर

result, Chhattisgarh Board Examination, released soon, CGBSE, 2025
X
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा रिजल्ट
KEAM Result 2025: अगर आपने KEAM 2025 परीक्षा दी है, तो आपके लिए बड़ी खबर है! प्रवेश परीक्षा आयुक्त (CEE), केरल ने आज, 10 मई 2025 को KEAM रिजल्ट घोषित कर दिया है।

KEAM Result 2025: अगर आपने KEAM 2025 परीक्षा दी है, तो आपके लिए बड़ी खबर है! प्रवेश परीक्षा आयुक्त (CEE), केरल ने आज, 10 मई 2025 को KEAM रिजल्ट घोषित कर दिया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cee.kerala.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।KEAM Result 2025, KEAM 2025 Result, CEE Kerala Result, How to Check KEAM 2025, cee.kerala.gov.in Result, KEAM Answer Key, KEAM Engineering Exam, Pharmacy Exam Result

CEE ने पहले ही फाइनल आंसर की जारी कर दी थी और उम्मीदवारों की परीक्षा रिस्पॉन्स शीट भी पोर्टल पर उपलब्ध करा दी गई थी। अब सबकी नजरें रिजल्ट पर टिकी थीं और आखिरकार इंतजार खत्म हो गया है!

रिजल्ट ऐसे चेक करें:

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cee.kerala.gov.in पर जाएं।

होमपेज पर KEAM Result 2025 के लिंक पर क्लिक करें।

लॉगिन पेज खुलेगा, यहां अपनी डिटेल्स (जैसे एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड) डालें।

सबमिट पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।

रिजल्ट को ध्यान से चेक करें और डाउनलोड कर लें।

भविष्य की जरूरतों के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।

परीक्षा का शेड्यूल:

KEAM 2025 की परीक्षाएं 23 अप्रैल से 29 अप्रैल 2025 तक CBT (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) मोड में आयोजित हुई थीं। इंजीनियरिंग के लिए परीक्षा 2 बजे से 5 बजे तक चली। फार्मेसी के लिए सेशन 1 11:30 AM से 1 PM, सेशन 2 3:30 PM से 5 PM, और आखिरी दिन 10 AM से 11:30 AM तक आयोजित हुआ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story