Logo
Karnataka KCET 2024: कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण कल, यानी 20 मई को कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट जारी करेगा।

Karnataka KCET 2024: कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण कल, यानी 20 मई को कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट जारी करेगा। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट- kea.kar.nic.in. पर जाकर अपने रिजल्ट चेक सकेंगे। 

मेरिट लिस्ट होगी जारी
बता दें कि रिजल्ट के साथ कट ऑफ और मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी। कर्नाटक केसीईटी 2024 रिजल्ट चेक और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करना होगा।

बीटेक के प्रवेश के लिए एग्जाम
केसीईटी परीक्षा का आयोजन उम्मीदवारों को संस्थानों द्वारा प्रस्तावित बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए होता है। केसीईटी 2024 एग्जाम में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। सीटों का आवंटन केसीईटी मेरिट 2024, प्राथमिकताओं और सीटों की उपलब्धता के आधार पर होगा।

ऐसे करें चेक 

  • ऑफिशियल वेबसाइट kea.kar.nic.in.kea.kar.nic.in. उम्मीदवारों को जाना होगा। 
  • अब रिजल्ट चेक करने के लिंक पर जाकर क्लिक कर दें। 
  • इसके बाद अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन संख्या और पासवर्ड भरें। 
  • रिजल्ट उम्मीदवार की स्क्रीन पर दिख जाएगा।  
  • रिजल्ट चेक कर परिणाम की हार्ड कॉपी अपने पास रख लें। 
5379487