JoSAA काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू: जानें कैसे मिलेगा IIT-NIT में एडमिशन; यहां समझिए पूरी प्रक्रिया

IIT Delhi Placement
X
आईआईटी दिल्ली पहले चरण का प्लेसमेंट हुआ पूरा
JoSAA Counselling Registration: जेईई मेन्स और जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2024 के नतीजे जारी होने के बाद ज्वॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी ने काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं।

JoSAA Counselling 2024: जेईई मेन्स और जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2024 के नतीजे जारी होने के बाद अब काउंसलिंग की बारी है। सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को उनकी रैंक, च्वॉइस और सीटों के हिसाब से इंस्टीट्यूट दिए जाएंगे। पसंदीदा संस्थान में सीट लॉक करने से लेकर मेरिट लिस्ट रिलीज होने के बाद इंस्टीट्यूट में रिपोर्ट करने तक अब पूरी प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है।

काउंसलिंग के लिए जरूरी वेबसाइट
जोसा काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको ज्वॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी की ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर जाना होगा। वे कैंडिडेट्स जिन्होंने जेईई मेन्स या जेईई एडवांस्ड परीक्षा पास कर ली है, वे एनआईटी, आईआईआईटी और जीएफटीआई साथ ही आईआईटी में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

28 जुलाई तक चलेगी काउंसलिंग
यह काउंसलिंग 10 जून से 28 जुलाई के मध्य 5 राउंड में होगी। काउंसलिंग में स्टूडेंट्स को 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी और 40 जीएफटीआई सहित 121 कॉलेजों की 600 से अधिक कॉलेजज ब्रांचेज को प्राथमिकता के घटते क्रम में भरना होगा। इस साल पिछले 12 वर्षों के मुकाबले सर्वाधिक 1 लाख 91 हजार विद्यार्थियों ने जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण करवाया था।

जरूरी तारीखें

  • जोसा काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन और च्वॉइस फिलिंग की तारीख– 10 जून 2024
  • जोसा काउंसलिंग के तहत एएटी कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन और च्वॉइस फिलिंग की तारीख– 24 जून 2024
  • मॉक टेस्ट सीट एलोकेशन वन के रिलीज होने की तारीख– 25 जून 2024
  • मॉक टेस्ट सीट एलोकेशन टू के रिलीज होने की तारीख– 27 जून 2024
  • जोसा च्वॉइस लॉकिंग की तारीख– 27 जून 2024
  • जोसा काउंसलिंग के लिए कैंडिडेट के रजिस्ट्रशन और च्वॉइस फिलिंग की आखिरी तारीख– 28 जून 2024
  • डेटा मिलान की, वैरीफिकेशन की और एलॉटेड सीट के वैलिडेशन की तारीख– 29 जून 2024
  • जोसा काउंसलिंग के तहत सीट एलोकेशन की पहले राउंड की तारीख– 30 जून 2024

इस आधार पर मिलेगा एडमिशन
संस्थान या कोर्स में एडमिशन इस बेस पर मिलेगा कि कितने कैंडिडेट्स से अप्लाई किया है, किसकी क्या रैंक है, उस कोर्स या संस्थान में कुल कितनी सीटे हैं। इनके आधार पर पहली सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी होगी। ये काउंसलिंग कई राउंड में पूरी होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story