JEECUP Polytechnic 2025: उत्तर प्रदेश में पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा का आवेदन शुरू, 2 लाख से अधिक सीटों में होगा एडमिशन

Polytechnic entrance exam starts
X
Polytechnic entrance exam starts
JEECUP Polytechnic 2025: हर साल की तरह, इस बार भी यूपी पॉलीटेक्निक संस्थानों में डिप्लोमा कोर्सेज में दाखिले के लिए JEECUP प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस वर्ष लगभग 1400 पॉलीटेक्निक संस्थानों में 2 लाख 28 हजार सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा। 

JEECUP Polytechnic 2025: उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद (UPBTE) ने 2025 के लिए JEECUP (Joint Entrance Examination Council of Uttar Pradesh) की परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस परीक्षा के माध्यम से उत्तर प्रदेश के सरकारी, अनुदानित, पीपीपी मॉडल और निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश लिया जा सकेगा। उम्मीदवार www.jeecup.admissions.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आज यानी 15 जनवरी से शुरू है।

2 लाख से अधिक सीटों में होगा एडमिशन
हर साल की तरह, इस बार भी यूपी पॉलीटेक्निक संस्थानों में डिप्लोमा कोर्सेज में दाखिले के लिए JEECUP प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस वर्ष लगभग 1400 पॉलीटेक्निक संस्थानों में 2 लाख 28 हजार सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा।

आवेदन शुल्क

  1. सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए: 300 रुपये प्रति ग्रुप
  2. एससी और एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए: 200 रुपये प्रति ग्रुप

परीक्षा पैटर्न
जेईईसीयूपी 2025 में प्रश्न पत्र में कुल 100 बहुविकल्पीय सवाल होंगे। इसमें एक खास बात यह है कि निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को चार अंक मिलेंगे। यह परीक्षा उन छात्रों के लिए होती है, जो विभिन्न तकनीकी और व्यावसायिक कोर्सेज में प्रवेश लेने के इच्छुक होते हैं।

काउंसलिंग प्रक्रिया

  1. मुख्य काउंसलिंग तीन चरणों में होगी।
  2. इसके अलावा, विशेष काउंसलिंग चौथे चरण से शुरू होगी।

महत्वपूर्ण बदलाव
पिछले कुछ वर्षों से JEECUP परीक्षा में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। 2023 तक परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को प्रवेश मिल जाता था, लेकिन 2024-25 सत्र से इसे बदल दिया गया है। अब शून्य अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश नहीं मिलेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story