Logo
JAC Delhi Counselling 2024: संयुक्त प्रवेश समिति (जेएसी) दिल्ली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Mains 2024) के माध्यम से बीटेक और अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी।

JAC Delhi Counselling 2024: संयुक्त प्रवेश समिति (जेएसी) दिल्ली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Mains 2024) के माध्यम से बीटेक और अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। जिन भी उम्मीदवारों ने जेईई मेन परीक्षा दी थी और योग्य घोषित हुए हैं, वे काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होने पर आधिकारिक वेबसाइट jacdelhi.admissions.nic.in. पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। जेएसी दिल्ली ने आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, JAC-24 प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन 27 मई, 2024 के बाद शुरू होगा। 

इन यूनिवर्सिटी में मिलेगा प्रवेश 
JAC Delhi काउंसलिंग दिल्ली सरकार द्वारा वित्त पोषित विश्वविद्यालयों द्वारा प्रस्तावित इंजीनियरिंग, वास्तुकला और प्रबंधन में स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। इसके माध्यम से जेईई मेन स्कोर के आधार पर निम्नलिखित विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन करने का एकल-खिड़की अवसर प्रदान करता है। 

  • दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू)
  • इंदिरा गांधी दिल्ली महिला तकनीकी विश्वविद्यालय (IGDTUW)
  • इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IIITD)
  • नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (NSUT)
  • दिल्ली कौशल और उद्यमिता विश्वविद्यालय (DSEU)

इंजीनियरिंग में 6372 सीटें भरी जाएंगी
बता दें, इस साल, इंजीनियरिंग में 6372 सीटें जेएसी दिल्ली काउंसलिंग के माध्यम से भरी जाएंगी। पिछले साल, काउंसलिंग पांच नियमित राउंड में हुई थी, उसके बाद संस्थानों में स्पॉट एडमिशन राउंड शुरू हुए। आवेदन शुल्क 1,500 रुपये लिया गया था। सभी भाग लेने वाले संस्थानों में 85 प्रतिशत सीटें दिल्ली क्षेत्र के आवेदकों (केवल भारतीय नागरिकों) के लिए आरक्षित की गई थीं, और 15 प्रतिशत दिल्ली के बाहर के भारतीय नागरिकों के लिए खुली थीं।

5379487