Free Coaching: राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फ्री कोचिंग, 12 अप्रैल तक होगा आवेदन; ऐसे करें Apply

10th and 12th students will have to submit tablets
X
10वीं और 12वीं के छात्रों को जमा कराने होंगे टैबलेट।
Anuprati Coaching Scheme: राजस्थान सरकार, मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को फ्री कोचिंग दे रही है।

Anuprati Coaching Scheme: राजस्थान सरकार, मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को फ्री कोचिंग दे रही है। प्रदेश के युवा अब इस योजना के तहत इंजीनियरिंग, मेडिकल, आरपीएससी, क्लैट जैसी परीक्षाओं के लिए फ्री कोचिंग का लाभ उठा पाएंगे। इसके लिए विभाग जल्द ही सूचीबद्ध प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में यह सुविधा प्रदान करेगा।

इस योजना में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र बिना फीस के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां कर सकते हैं। इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2025 रखी गई है। हालांकि इसके लिए आवेदन काफी दिनों पहले से लिए जा रहे थे लेकिन अब सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत के निर्देश पर विभाग ने इसकी डेट बढ़ाकर 12 अप्रैल 2025 कर दिया है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान पशु परिचर रिजल्ट जारी, इस लिंक rssb.rajasthan.gov.in से डॉयरेक्ट करें चेक

अंतिम डेट बढ़ी
निदेशक एवं विशिष्ट शासन सचिव बचनेश अग्रवाल ने बताया कि इसके लिए अभ्यर्थी ऑनलाईन पोर्टल पर सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों में निःशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन पत्र कर सकते हैं। छात्रों की मांग पर आवेदन की अंतिम तिथि को भी बढ़ा दिया गया है।

ऐसे करें आवेदन
अगर आप भी फ्री कोचिंग का लाभ उठाना चाहते हैं तो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://sje.rajasthan.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए SSO Portal (https://sso.rajasthan.gov.in) द्वारा विभागीय CM Anuprati Coaching Icon पर क्लिक करना होगा। उसमें मांगी गई जानकारी को भरकर सबमिट करें। आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

इन प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मिलेगी कोचिंग
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत आरपीएससी द्वारा आयोजित सब इंस्पेक्टर, आर.आर.बी. द्वारा आयोजित रेलवे रिक्रूटमेन्ट बोर्ड परीक्षा, इंजीनियरिंग/मेडिकल प्रवेश परीक्षा, आरएसएसबी द्वारा आयोजित परीक्षा- पटवारी, कनिष्ठ सहायक, क्लैट परीक्षा, बैकिंग/बीमा की विभिन्न परीक्षा, सीए एफसी सीयूइटी, सीएस इइटी+सीयूइटी, सीएमए एफसी+सीयूइटी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story