CUET UG 2025: सीयूईटी यूजी परीक्षा की सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी, ऐसे करें डाउनलोड

CUET UG 2025
X
CUET UG 2025
CUET UG 2025 की परीक्षा 13 मई से 3 जून 2025 तक आयोजित की जाएगी। देशभर के साथ-साथ विदेश के कुछ सेंटरों पर भी यह परीक्षा कंप्यूटर-बेस्ड मोड (CBT) में होगी।

CUET UG 2025: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2025) में शामिल होने जा रहे लाखों छात्रों के लिए बड़ी अपडेट आ गई है! नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आखिरकार सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है। इस स्लिप के ज़रिए आप यह जान सकते हैं कि आपकी परीक्षा किस शहर में होगी। ध्यान रहे, यह सिर्फ आपके परीक्षा शहर की जानकारी देती है, एडमिट कार्ड नहीं।

CUET UG 2025 की परीक्षा 13 मई से 3 जून 2025 तक आयोजित की जाएगी। देशभर के साथ-साथ विदेश के कुछ सेंटरों पर भी यह परीक्षा कंप्यूटर-बेस्ड मोड (CBT) में होगी। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, तो अपनी सिटी इंटिमेशन स्लिप तुरंत डाउनलोड करें और आगे की तैयारी पक्की कर लें!

महत्वपूर्ण बातें जो हर उम्मीदवार को जाननी चाहिए:

  1. सिटी इंटिमेशन स्लिप सिर्फ शहर की जानकारी देती है, एडमिट कार्ड नहीं।
  2. एडमिट कार्ड परीक्षा से करीब चार दिन पहले जारी किए जाएंगे।
  3. लेटेस्ट अपडेट के लिए नियमित रूप से nta.ac.in और cuet.nta.nic.in पर विजिट करें।
  4. किसी समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर कॉल करें या cuet-ug@nta.ac.in पर ईमेल करें।

ऐसे डाउनलोड करें

  • आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “CUET UG 2025 City Intimation Slip” लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना आवेदन क्रमांक और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • Submit बटन पर क्लिक करें।
  • आपकी सिटी इंटिमेशन स्लिप स्क्रीन पर आ जाएगी।
  • इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रखें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story