Logo
election banner
CUET PG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शनिवार(13 अप्रैल) को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे सीयूईटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

CUET PG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शनिवार(13 अप्रैल) सुबह कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट(CUET PG 2024) के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं।

सीयूईटी पीजी में 92 सवाल ड्रॉप किए गए
एनटीए ने रिजल्ट से एक दिन पहले सीयूईटी पीजी 2024 का फाइनल आंसर-की जारी की थी। फाइनल आंसर-की में एनटीए ने कुल 92 सवाल ड्रॉप कर दिया है। एनटीए ने बताया कि अलग-अलग विषयों में अलग-अलग सवाल ड्रॉप किए गए हैं। इन सवालों को हटाकर एनटीए ने मार्किंग की है। 

11 से 28 मार्च तक चली थी परीक्षा
सीयूईटी पीजी परीक्षा का आयोजन 11 मार्च से 23 मार्च और 27, 28 मार्च को भारत के 572 शहरों और विदेशों के 262 शहरों में हुआ था। परीक्षा का आयोजन तीन शिफ्ट में किया गया था। एनटीए द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा (CUET PG 2024) 76 केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों, नौ सरकारी संस्थानों और 105 निजी और डीम्ड विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आयोजित की गई थी।

कल जारी हुई थी फाइनल आंसर-की
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शुक्रवार को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट 2024 के लिए फाइनल आंसर की जारी की थी। एनटीए ने अप्रैल के पहले सप्ताह में प्रोविजनल आंसर की जारी की थी। इस साल सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा के लिए 7,68,414 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 5,77,400 ने परीक्षा में भाग लिया था।

यहां क्लिक करके देखें सब्जेक्ट-वाइज टॉपर लिस्ट(CUET PG Topper List)

ऐसे फटाफट चेक करें सीयूईटी पीजी का रिजल्ट

  • उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज में "CUET PG Result 2024" लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज में अब लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार का रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • रिजल्ट को चेक करने के बाद उम्मीदवार डाउनलोड करें।
  • भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।
5379487