Logo
election banner
सीबीएसई ने देश के 20 स्‍कूलों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। कुछ दिन पहले ही सीबीएसई की टीम ने इन स्‍कूलों पर सरप्राइज इंस्‍पेक्‍शन किया था। इस दौरान जांच में पाया गया कि कुछ स्कूल डमी छात्रों, अयोग्य छात्रों को प्रस्तुत करने के विभिन्न कदाचार कर रहे थे।

CBSE : सीबीएसई ने देश के 20 स्‍कूलों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। कुछ दिन पहले ही सीबीएसई की टीम ने इन स्‍कूलों पर सरप्राइज इंस्‍पेक्‍शन किया था। इस दौरान जांच में पाया गया कि कुछ स्कूल डमी छात्रों, अयोग्य छात्रों को प्रस्तुत करने के विभिन्न कदाचार कर रहे थे। स्कूलों में दस्तावेजों का रख-रखाव ठीक से नहीं किया हो रहा था। गहन जांच के बाद स्कूलों की मान्यता रद्द करने और उनका दर्जा कम करने का निर्णय लिया गया है। तीन स्‍कूलों को डिस्‍ग्रेड भी कर दिया गया है। 

 CBSE  School
CBSE School

 मान्यता रद्द स्कूलों के नाम यहां देखें
 ट्रिनिटी वर्ल्ड स्कूल, गौतम बुद्ध नगर, यूपी
 क्रिसेंट कॉन्वेंट स्कूल, गाज़ीपुर, यूपी
पीवीस पब्लिक स्कूल, मलप्पुरम, केरल
मदर टेरेसा मेमोरियल सेंट्रल स्कूल, तिरुवनंतपुरम, केरल
ज्ञान आइंस्टीन इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून, उत्तराखंड
सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल, दिल्ली-81
भारत माता सरस्वती बाल मंदिर, दिल्ली-40
नेशनल पब्लिक स्कूल, दिल्ली-40
चंद राम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी। स्कूल, दिल्ली-39
 मैरीगोल्ड पब्लिक स्कूल, दिल्ली-39
प्रिंस यूसीएच माध्यमिक विद्यालय, सीकर,
राजस्थान ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल, जोधपुर, 3- राजस्थान द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल, रायपुर, छत्तीसगढ़
विकॉन स्कूल, विधानसभा रोड, रायपुर,
करतार पब्लिक स्कूल, कैथ्या, जम्मू और कश्मीर
राहुल इंटरनेशनल स्कूल, ठाणे, महाराष्ट्र
पायनियर पब्लिक स्कूल, पुणे, महाराष्ट्र
साई आरएनएस अकादमी, दिसपुर, गुवाहाटी, असम
सरदार पटेल पब्लिक स्कूल, मिसरोद हुजूर, भोपाल, एमपी 10- लॉयल पब्लिक स्कूल, बुलंदशहर, यूपी

5379487