NEET-UG 2025: नीट परीक्षा के दौरान बिजली गुल, NTA ने दी सफाई; कोर्ट ने रिजल्ट पर लगाई अंतरिम रोक

NEET-UG 2025: नीट यूजी को लेकर इंदौर में हुए विवाद ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। चार मई को हुई परीक्षा के दौरान बिजली गुल होने की खबरों के बीच हाईकोर्ट में मामला पहुंचा, जहां छात्रों ने आरोप लगाया कि उन्हें मोमबत्ती की रोशनी में पेपर देना पड़ा।
हालांकि, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि बिजली जरूर गुल हुई थी, लेकिन परीक्षा में कोई खास बाधा नहीं आई। NTA के अधिवक्ता हिमांशु जोशी ने कोर्ट में कहा कि “थोड़ी अव्यवस्था ज़रूर हुई, लेकिन इतना अंधेरा नहीं था कि पेपर खराब हो जाए।”
याचिकाकर्ताओं का पक्ष:
छात्रों की ओर से अधिवक्ता मृदुल भटनागर ने कोर्ट में यह तर्क दिया कि मौसम विभाग ने 3 मई को ही भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी कर दी थी। इसके बावजूद एमपी वेस्टर्न पावर कंपनी ने बैकअप की तैयारी नहीं की। इससे परीक्षा केंद्रों पर 1 से 2 घंटे तक अंधेरा रहा, जिससे कई छात्रों को भारी दिक्कत हुई।
हाईकोर्ट का रुख:
15 मई को हाईकोर्ट ने इंदौर के सभी परीक्षा केंद्रों के रिजल्ट पर रोक लगा दी थी, लेकिन अगले दिन 16 मई को संशोधित आदेश में कहा गया कि सिर्फ इंदौर के 11 प्रभावित केंद्रों के रिजल्ट रोके जाएं, बाकी जगह रिजल्ट जारी कर दिए जाएं।
NTA की मांग और छात्रों की आपत्ति:
NTA की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट से कहा कि सिर्फ 11 केंद्रों पर समस्या थी, इसलिए अन्य छात्रों का रिजल्ट रोका जाना अनुचित है। जबकि छात्रों का कहना है कि अगर बाकी रिजल्ट जारी हुए, तो वे काउंसलिंग से बाहर हो जाएंगे।
अब क्या होगा आगे?
हाईकोर्ट ने सभी पक्षों की सुनवाई के बाद फैसला किया कि 11 केंद्रों को छोड़कर बाकी छात्रों के रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं। वहीं अब सभी याचिकाओं पर अगली सुनवाई 22 मई को होगी।