NEET UG Counselling 2025: नीट यूजी काउंसलिंग का दूसरा राउंड 29 अगस्त से, जल्द बढ़ेंगी MBBS सीटें!

NEET UG Counselling Round 2 Registration Begins August 29 Know Latest Update
X

NEET UG Counselling: राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन 29 अगस्त से शुरू।

NEET UG Counselling 2025: MCC ने राउंड 2 काउंसलिंग की डेट जारी कर दी है। रजिस्ट्रेशन 29 अगस्त से शुरू होगा। MBBS सीटों में बढ़ोतरी होगी। जानें अबतक की अपडेट।

MCC NEET UG Counselling 2025: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG 2025 की काउंसलिंग के दूसरे राउंड की तारीखों का ऐलान कर दिया है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 29 अगस्त, 2025 से शुरू होगी। कमेटी ने अपनी नोटिस में यह भी बताया है कि इस राउंड में एमबीबीएस सीटों की संख्या बढ़ाई जा रही है।

MCC NEET UG Counselling 2025: अबतक की अपडेट क्या

पहले राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब कमेटी नए सिरे से Authorized हुई एमबीबीएस सीटों को दूसरे राउंड में शामिल करने जा रही है। राउंड 2 की पूरी अंतिम समयसारिणी (Schedule) जल्द ही MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी कर दी जाएगी।

MCC NEET UG Counselling 2025: ऐसे डाउनलोड करें नोटिस

  • सबसे पहले MCC की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर 'News and Events' सेक्शन में जाएं।
  • 'Notice for revision of round 2 schedule' लिंक पर क्लिक करें।
  • नोटिस अपने आप डाउनलोड हो जाएगी, इसे सेव कर लें।

MCC NEET UG Counselling 2025: अब आगे क्या?

29 अगस्त से राउंड-2 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। सभी उम्मीदवारों को सलाह है कि वे MCC की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें ताकि उन्हें समयसारिणी और सीटों से जुड़ी कोई भी अपडेट तुरंत मिल सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story