NEET UG Counselling 2025: पहले चरण में 4181 सीटों का अलॉटमेंट जारी, जानें आगे क्या करें अभ्यर्थी

MP NEET UG Counselling 2025
X

MP NEET UG Counselling 2025

NEET UG Counselling 2025: पहले राउंड की कट-ऑफ पिछले साल की तुलना में कम रही है। यहां जानें एडमिशन प्रक्रिया की डेडलाइन।

NEET UG Counselling 2025: नीट यूजी स्टेट लेवल काउंसलिंग 2025 के पहले चरण में संचालनालय चिकित्सा शिक्षा (DME) ने एमबीबीएस सीटों का आवंटन जारी कर दिया है। इस राउंड में कुल 4181 सीटें अलॉट हुईं। इन पर प्रवेश के लिए 15 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि आवंटन पूरी तरह नियमों के अनुरूप किया गया है।

शामिल कॉलेज और सीटें

इस साल काउंसलिंग में 29 मेडिकल कॉलेज शामिल हुए हैं। इनमें 17 सरकारी और 12 निजी कॉलेज हैं। कुल 4775 MBBS सीटों में से, पहले चरण में सरकारी कॉलेजों की 2101 सीटें और निजी कॉलेजों की 1865 सीटें अलॉट हुईं। बची हुई सीटें आरक्षण और विशेष कोटा प्रावधानों के कारण रोकी गई हैं, जिन्हें आगे के राउंड में शामिल किया जाएगा।

कट-ऑफ कम हुई

पहले राउंड की कट-ऑफ पिछले साल की तुलना में कम रही।

  1. UR (सामान्य): 452
  2. OBC: 451
  3. EWS: 496

(पिछले साल UR कट-ऑफ 621 थी)

छात्रों की पहली पसंद

भोपाल छात्रों की सबसे पसंदीदा लोकेशन रही, जहां एक सरकारी और पांच निजी कॉलेज हैं। इसके अलावा इंदौर का एमजीएम मेडिकल कॉलेज और ग्वालियर मेडिकल कॉलेज को भी बड़ी संख्या में छात्रों ने चुना।

एडमिशन प्रक्रिया की डेडलाइन

जिन छात्रों को सीट अलॉट हुई है, उन्हें 19 से 23 अगस्त 2025 के बीच संबंधित कॉलेज में रिपोर्ट करना अनिवार्य है। इस दौरान फीस जमा करना और मूल दस्तावेजों का सत्यापन करना होगा। समय पर रिपोर्टिंग न करने पर सीट स्वतः कैंसिल होकर अगले राउंड में चली जाएगी।

जरूरी दस्तावेज

  1. अलॉटमेंट लेटर और NEET स्कोरकार्ड
  2. 10वीं-12वीं मार्कशीट
  3. डोमिसाइल सर्टिफिकेट
  4. कैटेगरी / EWS प्रमाण-पत्र
  5. पासपोर्ट साइज फोटो
  6. अन्य आवश्यक दस्तावेज (मूल और फोटोकॉपी)

आगे क्या करें अभ्यर्थी?

  1. अपग्रेडेशन विकल्प चुनकर दूसरे राउंड में बेहतर कॉलेज पाने की कोशिश करें।
  2. फीस और बॉन्ड का स्ट्रक्चर पहले से समझ लें।
  3. दस्तावेज सत्यापन में कोई गलती न हो।
  4. NRI कोटा वाले उम्मीदवार समय रहते पासपोर्ट/स्पॉन्सर लेटर आदि तैयार रखें।

दूसरे राउंड में बदलाव

  1. पहले राउंड की ज्वाइनिंग के बाद खाली सीटों की सूची जारी होगी।
  2. ज्वाइनिंग न करने, फीस न भरने या दस्तावेज अधूरे रहने पर सीटें खाली मानी जाएंगी।
  3. अगले राउंड्स में आरक्षित श्रेणियों का कन्वर्जन और कट-ऑफ में बदलाव संभव है।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story