NEET UG 2025 Result: राजस्थान के महेश केसवानी टॉपर, इंदौर के उत्कर्ष अवधिया दूसरे स्थान पर; देखें टॉपर्स लिस्ट

NEET UG 2025 Result
X

NEET UG 2025 Result: राजस्थान के महेश केसवानी टॉपर, इंदौर के उत्कर्ष अवधिया सेंकेंड 

NEET UG 2025 का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों के लिए शनिवार का दिन बेहद खास रहा, जब NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने परीक्षा परिणाम घोषित किए। इस साल लगभग 24 लाख छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से करीब 11.7 लाख अभ्यर्थी पास हुए।

NEET UG 2025 Result : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शनिवार को NEET UG 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल देशभर से रिकॉर्ड संख्या में परीक्षार्थियों ने भाग लिया। राजस्थान के हनुमानगढ़ के महेश केसवानी ने पूरे भारत में टॉप किया है। उन्हें 720 में से 686 अंक मिले हैं। वहीं, मध्य प्रदेश के इंदौर के उत्कर्ष अवधिया ने 682 अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया, और कृषांग जोशी तीसरे स्थान पर रहे।

इस बार के टॉप 10 रैंकर्स में राजस्थान के 4 छात्र शामिल हैं। इनमें से 3 छात्र कोटा से हैं, जो मेडिकल की कोचिंग के लिए प्रसिद्ध है।

मेडिकल काउंसलिंग का इंतजार
परीक्षा 4 मई 2025 को देशभर के 557 शहरों में आयोजित की गई थी। अब छात्रों को मेडिकल काउंसलिंग की प्रक्रिया के लिए MCC (मेडिकल काउंसलिंग कमेटी) की आधिकारिक वेबसाइट का इंतजार है, जिसकी शुरुआत जुलाई 2025 के पहले सप्ताह में होने की संभावना है।

टॉपर्स की सूची (Top 3):

  1. महेश केसवानी (हनुमानगढ़, राजस्थान) – 686/720
  2. उत्कर्ष अवधिया (इंदौर, मध्य प्रदेश) – 682/720
  3. कृषांग जोशी (मध्य प्रदेश) – 681/720

महेश केसवानी की उपलब्धि
महेश केसवानी का कहना है कि उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाकर नियमित अध्ययन किया और पिछले दो सालों से कोटा में रहकर नीट की तैयारी की। वे आगे एम्स दिल्ली से एमबीबीएस करना चाहते हैं।

उत्कर्ष अवधिया और कृषांग जोशी की रणनीति
उत्कर्ष अवधिया ने कहा कि उन्होंने रोजाना 8-10 घंटे की पढ़ाई की और टेस्ट सीरीज़ पर ज्यादा फोकस किया। वहीं, कृषांग जोशी का कहना है कि समय प्रबंधन और पुराने प्रश्न-पत्रों का अभ्यास उनकी सफलता का मुख्य कारण रहा।

नीट 2025 का परीक्षा विश्लेषण

  • परीक्षा तिथि: 4 मई 2025
  • परीक्षा केंद्र: देशभर के 557 शहरों में
  • पंजीकृत छात्र: करीब 24 लाख
  • उत्तीर्ण छात्र: लगभग 11.7 लाख
  • कटऑफ सामान्य वर्ग: 138
  • कटऑफ OBC/SC/ST: 117

NEET UG 2025 परिणाम देखने की प्रक्रिया (स्टेप बाय स्टेप गाइड)

  • चरण 1: सबसे पहले NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • चरण 2: होमपेज पर दिए गए "NEET UG परिणाम 2025" लिंक पर क्लिक करें।
  • चरण 3: एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को अपना आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन भरना होगा।
  • चरण 4: सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • चरण 5: आपका NEET UG 2025 का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड करें और भविष्य की आवश्यकता के लिए प्रिंट भी ले लें। यह प्रक्रिया सरल है, लेकिन सटीक जानकारी भरना अनिवार्य है, इसलिए विवरण ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story