NEET UG Answer Key: नीट यूजी की प्रोविजनल आंसर की जारी, ऐसे करें चेक

UGC NET City Intimation Slip 2025
X

UGC NET City Intimation Slip 2025

NEET UG 2025 Answer Key : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आखिरकार 3 जून को NEET UG 2025 की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है।

NEET UG 2025 Answer Key : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आखिरकार 3 जून को NEET UG 2025 की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। जो उम्मीदवार इस साल 4 मई को आयोजित NEET UG परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपनी उत्तर कुंजी और रेस्पॉन्स शीट डाउनलोड कर सकते हैं।

देशभर के 4,750 केंद्रों पर हुई थी परीक्षा
इस साल NEET UG परीक्षा में 22.7 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। परीक्षा देशभर के 4,750 केंद्रों पर 557 शहरों में और विदेशों के 14 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

शुल्क
आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 5 जून तक प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। किसी भी सवाल या उत्तर पर आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रत्येक प्रश्न के लिए ₹200 शुल्क देना होगा, जो कि नॉन-रिफंडेबल है। ध्यान दें, बिना शुल्क भुगतान के कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी और किसी अन्य माध्यम से आपत्तियां मान्य नहीं होंगी।

NEET UG 2025 Answer Key देखने और चैलेंज करने के स्टेप्स:

  • आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
  • “Provisional Answer Key Challenge” वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉगिन करें।
  • आंसर की ध्यान से देखें, और यदि कोई गलती नजर आए तो उसे चैलेंज करें।
  • संबंधित प्रश्न के लिए ₹200 का प्रोसेसिंग शुल्क भरें और सबमिट करें।

आपत्ति के बाद, NTA की विशेषज्ञ समिति सभी चैलेंज की समीक्षा करेगी। इसके बाद ही फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को व्यक्तिगत रूप से यह नहीं बताया जाएगा कि उनकी आपत्ति स्वीकार हुई है या नहीं – इसका पता केवल फाइनल आंसर की से चलेगा।

NEET UG 2025 के परीक्षा पैटर्न में बदलाव हुआ है। अब कोई वैकल्पिक प्रश्न नहीं होंगे और सभी 180 प्रश्न अनिवार्य होंगे – फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी (बॉटनी व जूलॉजी)। परीक्षा की अवधि 180 मिनट रही।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story