NEET SS Admit Card 2025: आज जारी होगा एडमिट कार्ड, natboard.edu.in से ऐसे करें डाउनलोड

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) आज यानी 22 दिसंबर 2025 को NEET SS Admit Card 2025 जारी करेगा।
NEET SS Admit Card 2025 Today: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट–सुपर स्पेशियलिटी (NEET SS) 2025 में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए अहम अपडेट सामने आया है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) आज यानी 22 दिसंबर 2025 को NEET SS Admit Card 2025 जारी करेगा। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर उपलब्ध कराया जाएगा, जिसे उम्मीदवार अपने लॉगिन विवरण की मदद से डाउनलोड कर सकेंगे।
NEET SS 2025 परीक्षा की तारीख और समय
NBEMS द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, NEET SS 2025 परीक्षा 26 और 27 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्टों में होगी-
- पहली शिफ्ट: सुबह 9:00 बजे से 11:30 बजे तक
- दूसरी शिफ्ट: दोपहर 2:00 बजे से 4:30 बजे तक
उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग टाइम से पहले पहुंचने की सलाह दी गई है।
NEET SS Admit Card 2025 कैसे करें डाउनलोड?
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं-
- सबसे पहले NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर “NEET SS Admit Card 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- फिर नए पेज पर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
- अब, सबमिट करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और सभी विवरण ध्यान से जांच लें।
- भविष्य के उपयोग के लिए इसका प्रिंटआउट जरूर रखें।
एडमिट कार्ड में क्या-क्या जानकारी होगी?
NEET SS Admit Card 2025 में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा तिथि और शिफ्ट, परीक्षा केंद्र का पूरा पता, रिपोर्टिंग टाइम और परीक्षा से जुड़े जरूरी निर्देश जैसी निम्नलिखित जानकारियां दर्ज होंगी। किसी भी त्रुटि की स्थिति में उम्मीदवारों को तुरंत NBEMS से संपर्क करने की सलाह दी जाती है।
NEET SS 2025 परीक्षा पैटर्न
NEET SS परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाती है। परीक्षा का पैटर्न इस प्रकार है-
सेक्शन: तीन समयबद्ध सेक्शन (पोर्टियन A, B और C)
प्रत्येक सेक्शन में प्रश्न: 50
प्रत्येक सेक्शन का समय: 50 मिनट
कुल प्रश्न: 150
कुल समय: 2 घंटे 30 मिनट
मार्किंग स्कीम
गलत उत्तर पर 25% नेगेटिव मार्किंग होगी, जबकि अनुत्तरित प्रश्न पर कोई अंक नहीं मिलेगा और न हीं काटा जाएगा।
उम्मीदवारों के लिए जरूरी सलाह
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र जरूर लेकर जाएं। साथ ही, परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
