NEET Result 2025: नीट का रिजल्ट कब होगा जारी, यहां जानें ताजा अपडेट

KCET 2025 Counselling
X

केसीईटी के लिए काउंसलिंग शुरू

उत्तर कुंजी जारी होने के बाद अब छात्र NEET Result 2025 का इंतजार कर रहे हैं, जिसकी घोषणा जून के तीसरे या चौथे सप्ताह तक होने की संभावना है।

NEET Result 2025 : नीट की आंसर की और ओएमआर रिस्पॉन्स शीट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी कर दी गई है। इस बार NEET की परीक्षा 3 मई 2025 को आयोजित की गई थी। हालांकि पहले उम्मीद थी कि उत्तर कुंजी मई के अंत तक आ जाएगी, लेकिन आंसर की 3 जून 2025 को जारी की गई थी, और चैलेंज जमा करने की अंतिम तारीख भी 5 जून 2025 तक ही है।

NEET 2025: रिजल्ट कब आएगा?
उत्तर कुंजी जारी होने के बाद अब छात्र NEET Result 2025 का इंतजार कर रहे हैं, जिसकी घोषणा जून के तीसरे या चौथे सप्ताह तक होने की संभावना है।

NEET 2025 Answer Key और OMR शीट ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
  • "NEET 2025 Answer Key" और "OMR Response Sheet" लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी Application Number और Password/Date of Birth तथा Security Pin दर्ज कर लॉगिन करें।
  • अपनी OMR शीट और सेट-वाइज़ आंसर की (Provisional PDF) डाउनलोड करें।
  • अपनी उत्तर कुंजी से OMR रिस्पॉन्स मिलाकर संभावित स्कोर का आकलन करें।

NEET उत्तर कुंजी पर आपत्ति कैसे दर्ज करें?

अगर किसी उत्तर को लेकर आपको आपत्ति है, तो आप वेबसाइट पर जाकर आंसर की चैलेंज कर सकते हैं।

इसके लिए प्रति प्रश्न प्रति आपत्ति 200 रुपये का शुल्क लगेगा (नॉन-रिफंडेबल)।

आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 5 जून 2025 रात 11:59 बजे तक है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story