NEET PG Exam: नीट परीक्षा 3 अगस्त को एक ही शिफ्ट में होगी, सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी

NEET UG 2025 Re-Test
X

एमपी हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, इन छात्रों को मिलेगा दोबारा परीक्षा का मौका!

NEET PG Exam date: नीट पीजी 2025 की तैयारी कर रहे लाखों मेडिकल छात्रों के लिए सुप्रीम कोर्ट से बड़ी खबर आई है। अब यह परीक्षा 3 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी।

NEET PG Exam date: नीट पीजी 2025 की तैयारी कर रहे लाखों मेडिकल छात्रों के लिए सुप्रीम कोर्ट से बड़ी खबर आई है। अब यह परीक्षा 3 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (NBEMS) को इस दिन परीक्षा आयोजित करने की अनुमति दे दी है। परीक्षा एक ही पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा 15 जून 2025 को होनी थी, लेकिन तकनीकी और लॉजिस्टिक कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था।

दो शिफ्ट पर निष्पक्षता पर सवाल
कोर्ट में सुनवाई के दौरान जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने यह साफ किया कि अब एनबीई को और वक्त नहीं मिलेगा। अदालत ने कहा था कि NEET PG परीक्षा सिर्फ एक ही शिफ्ट में होनी चाहिए, ताकि सभी छात्रों को समान अवसर मिल सके। दो शिफ्ट में परीक्षा होने से मानक और निष्पक्षता पर सवाल उठ सकते हैं।

जल्द खुलेगी आवेदन विंडो
एनबीई की याचिका में कहा गया था कि परीक्षा को एक शिफ्ट में आयोजित करने के लिए TCS से तकनीकी सहयोग लिया जा रहा है, और 15 जून तक सभी तैयारियां पूरी करना संभव नहीं होगा। इसलिए नया शेड्यूल जरूरी था। साथ ही, अब बोर्ड को वेबसाइट पर पुनः आवेदन विंडो खोलनी होगी, जिससे अभ्यर्थी अपने परीक्षा शहर का विकल्प फिर से चुन सकें। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद एग्जाम सिटी और सेंटर का आवंटन किया जाएगा।

एडमिट कार्ड कब आएगा ?
एनबीई ने यह भी स्पष्ट किया है कि परीक्षा केंद्र की जानकारी वाली एडमिट कार्ड परीक्षा से कम से कम 4 दिन पहले जारी की जाएगी, जिससे छात्र यात्रा और अन्य तैयारियों को समय पर पूरा कर सकें। वहीं, परीक्षा शहर की सूचना छात्रों को कम से कम दो सप्ताह पहले दी जाएगी।

यह फैसला छात्रों के हित में लिया गया है, जिससे नीट पीजी 2025 को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराया जा सके। अब सभी मेडिकल स्नातकों को चाहिए कि वे इस नई तारीख 3 अगस्त को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी की रणनीति दोबारा तय करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story