NEET PG Counselling 2025: पहले राउंड का सीट आवंटन जारी, ऐसे चेक करें आपका कॉलेज

पहले राउंड का सीट आवंटन जारी, ऐसे चेक करें आपका कॉलेज
X

NEET PG Counselling 2025

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट पीजी काउंसलिंग के पहले राउंड का अनंतिम सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया है।

NEET PG Counselling 2025 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर आ गई है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट पीजी काउंसलिंग के पहले राउंड का अनंतिम सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने MD/MS कोर्सों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लिया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।ॉ

इस राउंड में कुल 26,889 उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की गई हैं। अलॉटेड उम्मीदवारों को 23 नवंबर से 01 दिसंबर 2025 तक अपने-अपने संस्थानों में रिपोर्ट कर दस्तावेज़ सत्यापन पूरा करना होगा।

कॉलेज में रिपोर्टिंग के बाद ही सीट कन्फर्म मानी जाएगी। वहीं जो उम्मीदवार पहले राउंड में जगह नहीं बना सके हैं, वे दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए 02 से 07 दिसंबर के बीच रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे और 03 से 07 दिसंबर तक च्वाइस फिलिंग कर पाएंगे। दूसरे राउंड का रिजल्ट 10 दिसंबर को जारी होगा।

ऐसे डाउनलोड करें

जिन उम्मीदवारों ने पहले राउंड की काउंसलिंग में भाग लिया किया था, वे यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से अलॉटमेंट रिजल्ट देख व डाउनलोड कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर 'Round 1 allotment result' लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद अलॉटमेंट रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगा।
  • अलॉटमेंट रिज्लट डाउनलोड करने के बाद अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story