NEET PG Counselling 2025: अब बदल सकेंगे अपनी Nationality, MCC ने दिया मौका; जानें पूरा प्रोसेस

अब बदल सकेंगे अपनी Nationality, MCC ने दिया मौका; जानें पूरा प्रोसेस
X

NEET PG Counselling 2025 

NEET PG Counselling 2025 में शामिल उम्मीदवारों के लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है, जिसके तहत दूसरे राउंड में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अब अपनी राष्ट्रीयता भारतीय से एनआरआई में बदल सकेंगे।

NEET PG Counselling 2025 में शामिल उम्मीदवारों के लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है, जिसके तहत दूसरे राउंड में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अब अपनी राष्ट्रीयता भारतीय से एनआरआई में बदल सकेंगे। MCC ने अपने आधिकारिक नोटिस में कहा है कि इच्छुक उम्मीदवार 3 दिसंबर 2025 सुबह 8 बजे तक nri.adgmemcc1@gmail.comपर सभी आवश्यक दस्तावेज एक ही ईमेल में भेजकर आवेदन कर सकते हैं, क्योंकि निर्धारित समय से पहले या बाद में प्राप्त मेल पर विचार नहीं किया जाएगा।

उम्मीदवारों को NEET PG एडमिट कार्ड, स्कोरकार्ड, कक्षा 10-12 की मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट (यदि हो), NRI रिश्तेदार से संबंध का प्रमाण, वैध NRI स्टेटस डॉक्यूमेंट, और प्रायोजक द्वारा शपथ पत्र सहित सभी दस्तावेज भेजने होंगे, जिनकी पुष्टि NRE बैंक पासबुक से की जाएगी। MCC ने स्पष्ट किया है कि अधूरे मेल, दो प्रतियों में भेजे गए दस्तावेज या कई ईमेल में भेजी गई जानकारी को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

वहीं काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार दूसरे राउंड की पंजीकरण और चॉइस-फिलिंग प्रक्रिया 5 दिसंबर 2025 से शुरू होगी, जिसमें उम्मीदवार mcc.nic.in पर एमडी/एमएस सीटों के लिए आवेदन कर सकेंगे। MCC ने यह भी याद दिलाया है कि राष्ट्रीयता परिवर्तन के लिए सभी दस्तावेज निर्धारित प्रारूप और निर्धारित समय के भीतर भेजना अनिवार्य है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story