NEET PG Answer Key 2025: नीट पीजी की फाइनल आंसर की जारी, ऐसे करें डाउनलोड

X
SSC CGL Answer Key 2025
NBEMS ने NEET PG 2025 का स्कोरकार्ड और फाइनल आंसर की जारी कर दी है। उम्मीदवार natboard.edu.in पर लॉगिन कर डाउनलोड कर सकते हैं। पूरी जानकारी यहां देखें।
NEET PG Answer Key 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने शुक्रवार को NEET PG 2025 का स्कोरकार्ड और फाइनल आंसर की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने NEET PG 2025 परीक्षा दी थी, वे अब अपना स्कोरकार्ड और आंसर की ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
स्कोरकार्ड में क्या होगा?
- कुल अंक (Marks Secured)
- परसेंटाइल (Percentile)
- ऑल इंडिया रैंक (AIR)
यह स्कोरकार्ड उम्मीदवारों को ऑल इंडिया रैंक और परफॉर्मेंस एनालिसिस समझने में मदद करेगा।
NEET PG 2025 परीक्षा डिटेल्स
परीक्षा तिथि: 3 अगस्त 2025
समय: सुबह 9 बजे से 12:30 बजे तक
प्रश्न: 200 MCQs (अंग्रेजी में)
निगेटिव मार्किंग: हर गलत उत्तर पर 25% अंक कटौती
ऐसे करें डाउनलोड
- आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं
- होमपेज पर NEET PG 2025 Scorecard / Final Answer Key लिंक पर क्लिक करें
- लॉगिन पेज पर अपनी डिटेल्स (रोल नंबर, जन्मतिथि आदि) दर्ज करें
- सबमिट करें और स्कोरकार्ड डाउनलोड करें
