NEET PG Exam 2025: नीट एग्जाम सिटी चुनने के लिए विंडो ओपन, ऐसे जल्द करें चुनाव

नीट एग्जाम सिटी चुनने के लिए विंडो ओपन, ऐसे जल्द करें चुनाव
X
NBEMS ने आज, 13 जून 2025, से NEET Exam City Resubmission Window ओपन कर दिया है। कैंडिडेट्स अब अपना परीक्षा शहर (Exam City) दोबारा चुन सकते हैं।

NEET PG exam city resubmission: पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेस में एडमिशन के लिए होने वाली NEET PG 2025 परीक्षा को लेकर एक जरूरी अपडेट सामने आया है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने आज, 13 जून 2025, से Exam City Resubmission Window ओपन कर दिया है। यह विंडो उन कैंडिडेट्स के लिए है जिन्होंने पहले से आवेदन किया हुआ है और अब वो अपना परीक्षा शहर (Exam City) दोबारा चुन सकते हैं।

NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर यह प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। लिंक आज दोपहर 3 बजे से एक्टिव हो गया और 17 जून 2025 तक खुला रहेगा।

First Come First Serve का नियम लागू

इस बार परीक्षा शहर (Exam City) चुनने का विकल्प First Come First Serve बेसिस पर दिया गया है। यानी जो पहले शहर सेलेक्ट करेगा, उसे पहले अलॉटमेंट मिलेगा। लेकिन ध्यान रहे, शहर वही दिखाई देंगे जिनमें सीट्स अवेलेबल होंगी। कैंडिडेट्स को परीक्षा केंद्र (Exam Centre) की फाइनल जानकारी उनके Admit Card के जरिए दी जाएगी।

Travel और Stay की जिम्मेदारी कैंडिडेट्स की

NBEMS ने यह स्पष्ट किया है कि यात्रा और ठहरने (Travel/Boarding) की जिम्मेदारी कैंडिडेट्स की खुद की होगी। परीक्षा केंद्र NBEMS द्वारा तय किया जाएगा, लेकिन वह कौन-सा सेंटर होगा, इसकी सूचना एडमिट कार्ड में दी जाएगी।

NEET PG 2025 का पूरा शेड्यूल

  • City Resubmission Window Open: 13 जून 2025 (शाम 3 बजे से)
  • Last Date to Select Exam City: 17 जून 2025
  • Edit Window (Correct करने का मौका): 20 से 22 जून 2025
  • Exam City Info Available: 21 जुलाई 2025
  • Admit Card Release: 31 जुलाई 2025
  • Exam Date: 3 अगस्त 2025 (सुबह 9 से 12:30 बजे तक)
  • Result Announcement: 3 सितंबर 2025

ऐसे करें Exam City का Resubmission

  • सबसे पहले NBEMS की वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।
  • “NEET PG 2025 Exam City Resubmission” लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन डिटेल्स डालें।
  • अपनी पसंद का परीक्षा शहर (जहां सीट हो) सेलेक्ट करें।
  • फॉर्म सबमिट करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें।
  • इसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।

इन बातों का ध्यान रखें

  • एडिट विंडो सिर्फ तीन दिन के लिए खुलेगी (20-22 जून)।
  • रिजल्ट की घोषणा एक महीने बाद, 3 सितंबर को होगी।
  • परीक्षा सिर्फ एक ही शिफ्ट (सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक) में आयोजित की जाएगी।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story