NEET MDS 2025: कट-ऑफ घटा, अब ज्यादा उम्मीदवारों को मिलेगा एडमिशन का मौका, देखें स्कोर

NEET MDS 2025 Cut-Off
X

NEET MDS 2025 Cut-Off Percentile Reduced 

NEET MDS के तहत 50% ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटें MCC द्वारा भरी जाती हैं, जबकि बाकी सीटों के लिए राज्य स्तर पर काउंसलिंग संबंधित प्राधिकरण आयोजित करते हैं।

NEET MDS 2025: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने NEET MDS 2025 परीक्षा की क्वालिफाइंग कट-ऑफ पर्सेंटाइल में बड़ी कमी की है, जिससे अब ज्यादा उम्मीदवार पोस्टग्रेजुएट डेंटल कोर्सेज में एडमिशन के लिए योग्य हो गए हैं। हर श्रेणी (जनरल, SC, ST, OBC और UR-PwD) में कट-ऑफ पर्सेंटाइल को 19.863 अंक तक घटाया गया है।

नई कट-ऑफ पर्सेंटाइल और स्कोर

  1. जनरल (UR/EWS): 50 से घटाकर 30.137 पर्सेंटाइल, स्कोर 261 से घटाकर 197
  2. SC/ST/OBC: 40 से घटाकर 20.137 पर्सेंटाइल, स्कोर 227 से घटाकर 168
  3. जनरल-PwD: 45 से घटाकर 25.137 पर्सेंटाइल, स्कोर 182

हालांकि कट-ऑफ स्कोर में बदलाव हुआ है, लेकिन उम्मीदवारों की रैंक में कोई बदलाव नहीं होगा, जैसा कि NBEMS ने 15 मई को स्पष्ट किया था। NEET MDS परीक्षा 19 अप्रैल को हुई थी, और अनिवार्य इंटर्नशिप की अंतिम तिथि 30 जून तय की गई है (डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया के अनुसार)।

नई कट-ऑफ के बाद ज्यादा उम्मीदवार अब MDS काउंसलिंग के लिए पात्र हो गए हैं। MCC जल्द ही काउंसलिंग पंजीकरण पोर्टल फिर से खोल सकता है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे mcc.nic.in वेबसाइट पर नई काउंसलिंग शेड्यूल की जानकारी नियमित रूप से देखते रहें।

काउंसलिंग प्रक्रिया

NEET MDS के तहत 50% ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटें MCC द्वारा भरी जाती हैं, जबकि बाकी सीटों के लिए राज्य स्तर पर काउंसलिंग संबंधित प्राधिकरण आयोजित करते हैं। उम्मीदवारों को संशोधित समयसीमा के भीतर पंजीकरण, कोर्स और कॉलेज का चुनाव करना होगा, तभी एडमिशन संभव होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story