NEET 2025 Official Answer Key: नीट यूजी की आंसर की कब आएगी, यहां जानें ताजा अपडेट

तकनीकी सहायक ग्रुप-C की Answer Key जारी
X

 UPSSSC Technical Assistant Answer Key 2025

EET UG 2025 की OMR रिस्पॉन्स शीट और आंसर की जल्द ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी की जाएगी। परीक्षा 4 मई, रविवार को आयोजित की गई थी।

NEET 2025 Official Answer Key: देशभर के मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। NEET UG 2025 की OMR रिस्पॉन्स शीट और आंसर की जल्द ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी की जाएगी। परीक्षा 4 मई, रविवार को आयोजित की गई थी और अब लाखों अभ्यर्थी अपने उत्तरों की पुष्टि और स्कोर का अंदाजा लगाने के लिए आंसर की का इंतजार कर रहे हैं।

आधिकारिक वेबसाइट से कर सकेंगे चेक
OMR शीट और आंसर की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर सभी पेपर कोड के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। हालांकि, NTA ने अभी तक कोई तय तारीख घोषित नहीं की है। लेकिन पिछले वर्षों के ट्रेंड को देखें तो इस बार भी आंसर की परीक्षा के 24–28 दिन बाद आने की संभावना है।

देशभर के 5,453 केंद्रों पर आयोजित हुई थी परीक्षा
इस साल NEET UG परीक्षा देशभर के 5,453 केंद्रों पर लगभग 500 शहरों में आयोजित हुई थी, जिसमें 22.7 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया। परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी (बॉटनी और जूलॉजी) से कुल 180 अनिवार्य प्रश्न पूछे गए।

मार्किंग स्कीम इस प्रकार है:

  • हर सही उत्तर पर +4 अंक मिलेंगे।
  • हर गलत उत्तर पर –1 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।
  • बिना उत्तर या मार्क्ड फॉर रिव्यू प्रश्नों पर 0 अंक।
  • यदि एक से अधिक विकल्प सही पाए गए तो उन सभी को +4 अंक मिलेंगे जिन्होंने कोई भी सही विकल्प चुना हो।
  • यदि सभी विकल्प सही पाए जाते हैं तो प्रश्न का उत्तर देने वाले सभी अभ्यर्थियों को +4 अंक मिलेंगे।
  • यदि कोई प्रश्न गलत पाया जाता है या ड्रॉप किया जाता है, तो सभी को +4 अंक दिए जाएंगे, चाहे उन्होंने उत्तर दिया हो या नहीं।
  • रिजल्ट की तारीख 14 जून निर्धारित की गई है, यानी अब सिर्फ कुछ हफ्तों का इंतजार बचा है।

इस साल का NEET UG पेपर छात्रों और विशेषज्ञों के अनुसार पिछले वर्षों की तुलना में कठिन रहा। खासकर फिजिक्स और केमिस्ट्री सेक्शन में ज्यादा कॉन्सेप्चुअल और टाइम-कंज़्यूमिंग प्रश्न पूछे गए, जिससे अधिकतर विद्यार्थियों को परीक्षा कठिन लगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story