NCVT ITI Result 2025: आईटीआई का रिजल्ट घोषित, यहां से करें मार्कशीट डाउनलोड

RRB NTPC CBT-1 Result 2025
X

RRB NTPC CBT-1 Result 2025

NCVT ने ITI Result 2025 घोषित कर दिया है। सभी सेमेस्टर के नतीजे अब Skill India Digital Hub (SIDH) पोर्टल पर उपलब्ध हैं। PRN और DOB से रिजल्ट चेक करें, मार्कशीट डाउनलोड करें।

NCVT ITI Result 2025: नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) ने NCVT ITI Result 2025 सभी सेमेस्टर के लिए आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया है। यह रिजल्ट स्किल इंडिया डिजिटल हब (SIDH) पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध है। जिन छात्रों ने जुलाई से अगस्त 2025 के बीच आयोजित कंप्यूटर बेस्ड थ्योरी (CBT) और प्रैक्टिकल परीक्षा दी थी, वे अब अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

यह रिजल्ट फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर के उम्मीदवारों के लिए जारी किया गया है। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना Permanent Registration Number (PRN) और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।

मार्कशीट में क्या होगा?

डाउनलोड की गई मार्कशीट में आपका नाम, रोल नंबर, ट्रेड का नाम, थ्योरी और प्रैक्टिकल के अंक, कुल अंक और पास/फेल की स्थिति होगी। सॉफ्ट कॉपी आप अभी डाउनलोड कर सकते हैं, जबकि हार्ड कॉपी बाद में आपके आईटीआई संस्थान से मिलेगी।

रिजल्ट चेक करने का तरीका

  • सबसे पहले skillindiadigital.gov.inपर जाएं
  • होमपेज पर “NCVT MIS ITI Result 2025” लिंक पर क्लिक करें
  • लॉगिन पेज पर PRN और जन्म तिथि दर्ज करें
  • सबमिट पर क्लिक करें और अपना रिजल्ट देखें
  • मार्कशीट पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करें और सेव करें

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story