मध्यप्रदेश: UG में एडमिशन के लिए 31 जुलाई तक अतिरिक्त सीएलसी राउंड, कॉलेजों में सीधे प्रवेश जारी

MP UG Admission 2025
X
मध्यप्रदेश में UG और NCTE कोर्सेस के लिए अतिरिक्त CLC राउंड 16 से 31 जुलाई तक, छात्र कॉलेज जाकर सीधे एडमिशन ले सकते हैं, मेरिट लिस्ट प्रतिदिन जारी।

MP News: भोपाल सहित प्रदेशभर के सरकारी और निजी कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए अतिरिक्त सीएलसी चरण 16 जुलाई से शुरू किया गया है। यह 31 जुलाई तक जारी रहेगा। विद्यार्थियों के लिए 16 जुलाई से प्रवेश पोर्टल पर हर कॉलेज में खाली सीटों को दर्शाया जा रहा है। विद्यार्थी इन रिक्त सीटों पर सीधे महाविद्यालय में पहुंचकर एडमिशन ले सकते हैं। 31 जुलाई तक हर दिन दोपहर बाद 3 बजे तक पंजीयन अथवा विकल्प चयन भी कर सकते हैं। हेल्प सेंटर द्वारा शाम 4 बजे तक प्राप्त आवेदनों का सत्यापन किया जा रहा है। शाम को 5 बजे मेरिट लिस्ट जारी की जा रही है। मेरिट लिस्ट जारी होने के अगले दिन विद्यार्थियों को प्रवेश शुल्क जमा करना होगा। प्रवेश शुल्क जमा न किए जाने की स्थिति में प्रवेश मान्य नहीं होगा। अतिरिक्त सीएलसी ग्राउंड की यह प्रक्रिया 31 जुलाई तक चलेगी।

एनसीटीई कोर्सेस में प्रवेश में लिए भी अतिरिक्त चरण

उच्च शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एनसीटीई पाठयक्रम (बीएड, एमएड, बीपीएड, एमपीएड, बीएड एमएड (एकीकृत तीन वर्षीय) एवं बीएलएड तथा बीएड (अंशकालीन तीन वर्षीय) संचालित करने वाले शासकीय अथवा अशासकीय महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए भी अतिरिक्त चरण की समय सारणी जारी कर दी है। इसके लिए 18 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीयन अथवा आवेदन किए जा चुके हैं। पंजीकृत आवेदनों के दस्तावेजों का सत्यापन 15 से 19 जुलाई तक करने के बाद अब 23 जुलाई को सीट आवंटित की जाएगी।

शुल्क का भुगतान 23 से 26 जुलाई तक

विद्यार्थियों को आवंटित हेल्प सेंटर पर मूल दस्तावेजों, टीसी माइग्रेशन के साथ भौतिक सत्यापन के लिए उपस्थित होकर 23 से 25 जुलाई तक लिंक इनिशिएट कराना होगा। आवंटित कॉलेज में प्रवेश शुल्क का भुगतान 23 से 26 जुलाई तक करना होगा। आवंटित महाविद्यालय में शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 26 जुलाई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story