MP शिक्षक भर्ती वर्ग-2 रिजल्ट: 1.79 लाख उम्मीदवारों को परिणाम का इंतजार, जानें कब आएगा नतीजा?

BSSC Recruitment 2025
MP Varg 2 Result Date: मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग-2 चयन परीक्षा अप्रैल 2025 में MPESB द्वारा ऑनलाइन आयोजित की गई थी। परीक्षा का परिणाम तैयार हो चुका है, लेकिन कुछ उम्मीदवारों द्वारा अतिथि शिक्षक 50% आरक्षण, आयु सीमा और योग्यता से जुड़े मामलों में याचिका दायर करने के कारण रिजल्ट पर रोक लगा दी गई थी। इसी वजह से अब तक नतीजे जारी नहीं हो सके हैं।
जानें कब आ सकता है परिणाम
ताज़ा जानकारी के अनुसार, विभाग अब उन उम्मीदवारों का परिणाम होल्ड करके बाकी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की योजना बना रहा है, जिन्होंने याचिका दायर की थी। उम्मीद है कि न्यायालय से इस महीने अनुमति मिल सकती है, जिसके बाद रिजल्ट अगस्त अंत या सितंबर की शुरुआत में घोषित किया जा सकता है।
परीक्षा व कट-ऑफ नियम
यह परीक्षा 100 अंकों की थी, जिसमें सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 50 अंक और आरक्षित वर्ग (EWS, OBC, SC/ST, दिव्यांग) को कम से कम 40 अंक हासिल करना अनिवार्य है। निर्धारित अंकों से कम स्कोर होने पर अभ्यर्थी मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं होंगे, चाहे पद खाली क्यों न हों।
भर्ती व प्रतियोगिता की स्थिति
शिक्षक भर्ती वर्ग-2 में कुल 7,929 विषय शिक्षक पदों के लिए परीक्षा आयोजित हुई थी, जिसमें 1,79,000 से अधिक आवेदन आए।
- गैर-अतिथि हिन्दी विषय: 261 पद, 47,626 आवेदन (सबसे अधिक आवेदन)
- गैर-अतिथि अंग्रेजी विषय: 1,996 पद, 4,095 आवेदन
- विज्ञान विषय: केवल 07 पद, लेकिन 33,668 आवेदन (सबसे ज्यादा प्रतियोगिता)
इस बार विज्ञान विषय में सीटें बेहद कम और आवेदक बहुत ज्यादा होने के कारण यहां मुकाबला काफी कड़ा होने वाला है।
