MP SET 2025 Registration: एमपी सेट फॉर्म भरने की तारीख बढ़ी, अब 27 नवंबर तक भर सकते हैं आवेदन

MP SET 2025 Registration
MP SET 2025 Registration: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उन अभ्यर्थियों को राहत दी है, जो किसी वजह से समय पर एमपी सेट 2025 के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे। आयोग ने राज्य पात्रता परीक्षा (MP SET) के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है। पहले यह तारीख 20 नवंबर तय थी, जिसे अब बढ़ाकर 27 नवंबर 2025 कर दिया गया है। उम्मीदवार MP Online या MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
एमपी सेट 2025 परीक्षा का आयोजन 11 जनवरी 2026 को किया जाएगा। इस बार परीक्षा कुल 31 विषयों के लिए होगी और मध्य प्रदेश के 12 प्रमुख शहर—इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, शहडोल, जबलपुर, सतना, सागर, उज्जैन, नर्मदापुरम, रीवा, खरगोन और रतलाम में आयोजित की जाएगी।
कौन कर सकता है आवेदन?
MP SET 2025 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 55% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक सीमा 50% रखी गई है। इसके साथ ही, यदि कोई उम्मीदवार अपने मास्टर प्रोग्राम के अंतिम सेमेस्टर में है, तो वह भी आवेदन कर सकता है। पीएचडी धारकों को अधिकतम आयु सीमा में 5% की छूट मिलती है।
आवेदन शुल्क (MP SET Application Fees)
जनरल व अन्य राज्य के उम्मीदवार: ₹500
SC / ST / OBC / दिव्यांग: ₹250
करेक्शन शुल्क: ₹50
कैसे करें आवेदन? (MP SET Apply Online)
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर MP SET 2025 Registration / Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें, रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मोबाइल पर भेज दिया जाएगा।
- आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी सही-सही भरें।
- आवश्यक दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
- अंतिम चरण में आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
