MP Ruk Jana Nahi Yojana 2025: फेल छात्र अब दोबारा दे सकेंगे 10वीं-12वीं की परीक्षा, जानें आवेदन की लास्ट डेट

Ruk Jana Nahi Yojana 2025
X

Ruk Jana Nahi Yojana 2025

एमपी बोर्ड ने अब सप्लीमेंट्री परीक्षा की व्यवस्था समाप्त कर दी है और छात्रों को साल में दो बार परीक्षा देने का अवसर मिलेगा।

MP Ruk Jana Nahi Yojana 2025: मध्यप्रदेश सरकार ने विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए “रुक जाना नहीं योजना 2025” को फिर से शुरू किया है। इस योजना का उद्देश्य उन छात्रों को एक और मौका देना है, जो इस साल 10वीं या 12वीं कक्षा में एक से अधिक विषयों में अनुत्तीर्ण हो गए हैं। इस योजना के तहत छात्र 30 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं, दिसंबर 2025 परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 तय की गई है।

आवेदन कैसे करें?

  • आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in या mpsos.mponline.gov.in पर जाएं।
  • ऑनलाइन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

योजना का उद्देश्य

इस योजना का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी छात्र सिर्फ असफलता की वजह से पढ़ाई बीच में न छोड़े। पहले यह योजना केवल माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के फेल छात्रों के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट थी। लेकिन सफलता के बाद इसे पूरे राज्य में लागू कर दिया गया और अब यह सीबीएसई बोर्ड के छात्रों के लिए भी उपलब्ध है।

एमपी बोर्ड ने अब सप्लीमेंट्री परीक्षा की व्यवस्था समाप्त कर दी है और छात्रों को साल में दो बार परीक्षा देने का अवसर मिलेगा। इससे स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई बिना बाधा के जारी रख पाएंगे और भविष्य में बेहतर करियर अवसर हासिल कर सकेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story