MP Pre Board Exam 2025: जनवरी में होगी 10वीं–12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा, टाइम टेबल जल्द होंगे जारी

MP Board
MP Pre Board Exam 2025: मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने कक्षा 10वीं और 12वीं प्री-बोर्ड परीक्षा को लेकर चल रही सभी उलझनों को खत्म कर दिया है। विभाग ने साफ कर दिया है कि प्री-बोर्ड परीक्षाएं जनवरी 2025 के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएंगी। ये परीक्षाएं पूरी तरह बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर आधारित होंगी, ताकि छात्रों को असली परीक्षा जैसा अनुभव मिले और वे बेहतर तैयारी कर सकें।
बोर्ड की मुख्य परीक्षाएं फरवरी–मार्च 2025 में होने वाली हैं। ऐसे में छात्र प्री-बोर्ड को लेकर असमंजस में थे, लेकिन अब विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि प्री-बोर्ड अनिवार्य होंगे। बहुत जल्द इसका टाइम टेबल जारी किया जाएगा। प्रश्नपत्रों की सॉफ्ट कॉपी सीधे स्कूल प्राचार्यों के लॉगिन पर भेजी जाएगी, जिसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकालकर छात्रों को दिया जाएगा।
विभाग ने दिए निर्देश
विभाग ने निर्देश दिया है कि हाल में हुई छमाही परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाएं छात्रों को जरूर दिखाई जाएं, ताकि वे अपनी गलतियों को पहचानकर सुधार कर सकें। साथ ही सभी स्कूलों को प्री-बोर्ड से पहले 100% पाठ्यक्रम पूरा करना अनिवार्य किया गया है। जिन स्कूलों में कोर्स बचा है, उन्हें इसे तुरंत पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
